ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशेज सीरीज पर मंडराए स्पॉट फिक्सिंग के बादल, ICC कर रही है जांच

इंग्लिश अखबर ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक पर्थ टेस्ट स्पॉट फिक्सिंग की गिरफ्त में हो सकता है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के पर्थ में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच पर स्पॉट फिक्सिंग का साया मंडरा रहा है. इंग्लिश अखबर 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक पर्थ टेस्ट स्पॉट फिक्सिंग की गिरफ्त में हो सकता है. वेबसाइट ‘espncricinfo’ ने द सन की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि अखबार के अंडरकवर रिपोर्टर से दो लोगों ने 187,000 डॉलर स्पॉट फिक्सिंग के लिए मांगे थे, जिसमें यह बात तक शामिल है कि एक ओवर में कितने रन बनेंगे. हालांकि किसी भी खिलाड़ी का नाम अभी तक इसमें नहीं आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी समिति के मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा अभी तक इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि पर्थ टेस्ट पर करप्शन का साया है. espncricinfo ने मार्शल के हवाले से लिखा है, "द सन द्वारा की गई जांच संबंधी सभी जानकारी हमारे पास है. हमने आरोपों को बेहद गंभीरता से लिया है. इनकी जांच आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी समिति सदस्य देशों के साथ मिलकर करेगी."

मेरी शुरुआती जांच के मुताबिक, इस तरह के कोई भी सबूत नहीं मिले हैं. न ही द सन की रिपोर्ट और न ही हमारी खुद की जांच से, यह पता चलता है कि मौजूदा टेस्ट मैच पर फिक्सिंग का साया है. अभी तक की जांच पर इस तरह के कोई सबूत नहीं हैं कि मैच में शामिल कोई भी खिलाड़ी फिक्सरों के संबंध में है”
एलेक्स मार्शल, आईसीसी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने भी मार्शल की बात का समर्थन करते हुए कहा है, "खेल को जो भी बदनाम करने की कोशिश करेगा उसके प्रति क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है" उन्होंने कहा, "खेल की अखंडता को बनाए रखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रतिबद्ध है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा ईकाई (एसीएसयू) ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में भ्रष्टाचार को मिटाने में सक्रिय है"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×