ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट, शानदार और अद्भुत: ऑस्ट्रेलिया से अब सीरीज 1-1 से बराबर

आर अश्विन की फिरकी में फंस गए कंगारू

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों से करारी मात दी और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया . भारत से मिले 187 रनों के छोटे लेकिन बेहद मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम सिर्फ 112 रनों पर सिमट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अश्विन ने झटके 6 विकेट

आर अश्विन की फिरकी में फंस गए कंगारू
( फोटो: BCCI )

गेंदबाजी में टीम इंडिया के तुरुप का इक्का साबित हुए आर अश्विन जिन्होंने 6 विकेट हासिल किए. अश्विन अब तक इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन दूसरे टेस्ट की आखिरी पारी में उन्होंने दिखा दिया कि क्यों वो इस वक्त दुनिया के नंबर-1 स्पिनर हैं.

अश्विन ने सबसे पहले डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मिडिल और लोअर ऑर्डर को अपनी फिरकी पर नचाया. अश्विन के अलावा उमेश यादव ने 2 तो वहीं ईशांत-जडेजा को 1-1 विकेट मिला.

0

टीम इंडिया ने बनाए थे 274 रन

आर अश्विन की फिरकी में फंस गए कंगारू
( फोटो: BCCI )

इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाए. कल के स्कोर 213/4 से आगे खेलते हुए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने दिन की शुरुआत को अच्छी की लेकिन एक बार जब रहाणे(52) मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए तो एक के बाद भारत के 3 विकेट सिर्फ 8 गेंदों के भीतर ही गिर गए. चेतेश्वर पुजारा भी 92 के स्कोर पर आउट हुए और अपने शतक से चूक गए. आखिर में ऋद्धिमान साहा(20*) ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर लीड को 187 रनों तक पहुंचाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केएल राहुल बने मैन ऑफ द मैच

आर अश्विन की फिरकी में फंस गए कंगारू
( फोटो: BCCI )

बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जमाने वाले केएल राहुल मैन ऑफ द मैच चुने गए. राहुल ने पहली पारी में 90 तो वहीं दूसरी पारी में 51 रनों की बेहद शानदार पारियां खेली थीं. बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल इस पिच पर राहुल का प्रदर्शन बेशक काबिले तारीफ है.

अब 4 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 16 मार्च से रांची में खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×