ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup Final: आंकड़े भारत के साथ लेकिन बांग्लादेश चौंका सकता है 

एशिया कप 2016 टी20 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को ही हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया शुक्रवार, 28 सितंबर को एशिया कप 2018 के फाइनल में बांग्लादेश से टकराने जा रही है. मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है. 2016 में हुए टी20 टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को ही हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एशिया कप 2016 टी20 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को ही हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.

टीम इंडिया की हालांकि टूर्नामेंट में थोड़ी हल्की शुरुआत रही थी. हॉन्गकॉन्ग जैसी टीम ने उन्हें लगभग हरा ही दिया था लेकिन उसके बाद से रोहित शर्मा एंड टीम ने शानदार कमबैक किया और मुड़कर नहीं देखा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की इकलौती साइड है जिसे कोई भी हार नहीं मिली है. बांग्लादेश की टीम भी अच्छी फॉर्म में है और उन्होंने सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

शुक्रवार को होने वाला मैच पिछले 15 महीनों में टीम इंडिया का पहला वनडे फाइनल होगा. आखिरी बार भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल ही खेला था. पाकिस्तान से वो बड़ा फाइनल हारने के बाद भारत ने 26 मैच जीते हैं और 7 मैच हारे हैं.

इस फॉर्मेट में ये शानदार आंकड़े और बांग्लादेश के खिलाफ हालिया प्रदर्शन भारत को ये टूर्नामेंट जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बनाता है.

एशिया कप 2016 टी20 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को ही हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.

भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को बड़े मैचों में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है और कई बार उन्होंने बड़े फाइनल में जीत भी हासिल की है. लेकिन वहीं बांग्लादेश की पूरी टीम को बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने की आदत नहीं है. यहां पर टीम इंडिया का अनुभव उन्हें बांग्लादेश से दो कदम आगे रखता है. जब से बांग्लादेश ने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, वो अभी तक सिर्फ 5 बड़े फाइनल मैचों में हिस्सा ले पाए हैं और हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

एशिया कप 2016 टी20 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को ही हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौजूदा टूर्नामेंट की बात करें तो भारत को जो चार जीत मिली हैं उनमें सबसे ज्यादा योगदान टॉप ऑर्डर का रहा है. ओपनर्स ने लगभग हर एक मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बाकी के बल्लेबाजों को ज्यादा कुछ करने का मौका मिला नहीं है. वहीं बांग्लादेश के लिए इस टूर्नामेंट में उनका टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है लेकिन मिडिल ऑर्डर ने कई अच्छी पारियां खेली हैं.

एशिया कप 2016 टी20 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को ही हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.

भारत के लिए सबसे कम ओपनिंग पार्टनरशिप 45 की रही और पूरे टूर्नामेंट के कुल रन गिने जाएं तो वो 512 हैं. वहीं बांग्लादेश के लिए उनके ओपनर्स ने 5 मैचों में सिर्फ 52 रन जोड़े.

एशिया कप 2016 टी20 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को ही हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया था लेकिन फाइनल में अपनी फुल पावर के साथ मैदान पर उतरेंगे. वहीं बांग्लादेश की टीम के दो दिग्गज इस फाइनल में हिस्सा नहीं लेंगे. तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन हाथ में चोट की वजह से अपने वतन लौट गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×