एशिया कप 2018 वनडे टूर्नामेंट 15 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार इस रोमांचक टूर्नामेंट का आयोजन यूएई, दुबई में किया जा रहा है. टूर्नामेंट में इस बार 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग, बांग्लादेश और अफगानिस्तान. इन 6 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग हैं तो वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान हैं. दोनों ग्रुप में टीमें आपस में भिड़ेंगी और अलग-अलग ग्रुप की जो टॉप-2 टीमें होंगी वो सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी. जहां दोबारा से 4 टीमें आपस में भिड़ेंगी और वहां की टॉप-2 टीमें टूर्नामेंट का फाइनल खेलेंगी.
Asia Cup 2018 का शेड्यूल
ग्रुप स्टेज
15 सितंबर – बांग्लादेश vs श्रीलंका
16 सितंबर– पाकिस्तान vs हांगकांग
17 सितंबर – अफगानिस्तान vs श्रीलंका
18 सितंबर – भारत vs हांगकांग
19 सितंबर – भारत vs पाकिस्तान
20 सितंबर– बांग्लादेश vs अफगानिस्तान
सुपर-4
21 सितंबर – ग्रुप ए विनर vs ग्रुप बी रनरअप
21सितंबर – ग्रुप बी विनर vs ग्रुप ए रनरअप
23 सितंबर – ग्रुप ए विनर vs ग्रुप ए रनरअप
23 सितंबर – ग्रुप बी विनर vs ग्रुप बी रनरअप
25 सितंबर – ग्रुप ए विनर vs ग्रुप बी विनर
26 सितंबर– ग्रुप ए रनरअप vs ग्रुप बी रनरअप
28 सितंबर– Asia Cup 2018 फाइनल
कहां Live होंगे मैच?
सभी मैच Star Sports टीवी चैनल पर लाइव दिखाए जाएंगे. भारतीय समय के अनुसार सभी मैच शाम 5 बजे से शुरू होंगे. मैचों की ऑनलाइन live streaming आप Hotstar Live पर देख पाएंगे.
ये है भारतीय टीम
इस टूर्नामेंट में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेलेंगे. उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है. भारत अपना पहला मैच 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ और अगला ग्रुप मैच 19 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.
टीम इंडिया- रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंबाति रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)