ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर मिली टेस्ट की बादशाही, भारत नंबर दो पर

आस्ट्रेलिया ने टेस्ट रैंकिंग में आठवीं बार नंबर एक पर कब्जा किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट चैंपियनशिप में आस्ट्रेलियाई टीम को पहला स्थान मिला है. भारत पहले स्थान से एक पायदान नीचे खिसककर दूसरे स्थान पर आ गया है. आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से हराकर रैंकिंग में शीर्ष रेंकिंग हासिल की है. आईसीसी के बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, आस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली जीत के कारण पहला स्थान प्राप्त हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया भारत से दो अंक की बढ़त पर है. आस्ट्रेलिया के 112 और भारत के 110 अंक हैं. आस्ट्रेलिया को 10 लाख डॉलर और भारत को 5 लाख डॉलर दिए जाएंगे. तीसरे स्थान पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका को 2 लाख डालर और चौथे स्थान पर आने वाले पाकिस्तान को 1 लाख डालर इनाम में मिलेंगे.

आस्ट्रेलिया ने टेस्ट रैंकिंग में आठवीं बार नंबर एक पर कब्जा किया है. 2003 में इस रैंकिंग की शुरुआत हुई थी. तब से 2009 तक कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया से नंबर एक की दावेदारी नहीं ले सकी थी.

2010 में भारत ने आस्ट्रेलिया को हटाकर पहला स्थान प्राप्त किया. 2011 तक पहले स्थान पर रहने के बाद, 2012 में भारत से यह ओहदा छिन कर इंग्लेंड के पास चला गया. 2013 से 2015 तक दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर काबिज था.

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के साथ-साथ एकदिवसीय क्रिकेट में भी नंबर एक पर काबिज है यहां भारत तीसरे स्थान पर है.

भारतीय टीम टी-20 टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर बनी हुई है. जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है.


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×