भारत के खिलाफ सितंबर से शुरू होने जा रही वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का सेलेक्शन हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऑलराउंडर जेम्स फॉक्नर और तेज गेंदबाज नेथन कॉल्टर-नाइल की वापसी हुई है. फॉक्नर की जहां वनडे टीम में वापसी हुई है तो वहीं कॉल्टर-नाइल को वनडे और टी20, दोनों टीमों में जगह मिली है. टी20 टीम में युवा खिलाड़ी जेसन बेहरनडॉर्फ को भी जगह मिली है जिन्होंने अब तक 38 घरेलू टी20 में 53 शिकार किए हैं, सिर्फ 19.47 की औसत के साथ.
वहीं लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपने सीधे पैर में लगी चोट से अभी उभर नहीं पाए हैं लिहाजा टीम से बाहर हैं. स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया के भारतीय टेस्ट दौरे के दौरान चोट लगी थी. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी लेकिन उन्हें चोट से उभरने के लिए अभी और वक्त दिया गया है. आगामी एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए स्टार्क को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज और भारतीय दौरे की टीम में नहीं चुना गया है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेली. सितंबर में शुरू होकर ये दौरा अक्टूबर तक चलेगा.
वनडे टीम: स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनिस, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, नेथन कॉल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फॉक्नर, जोश हेडलवुड, एस्टन अगर, हिल्टन कार्टराइट, एडम जैम्पा
T20 टीम: स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जेसन बेहरनडॉर्फ, डेनियल क्रिस्चन, नेथन कॉल्टर-नाइल, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइसे हेनरिके, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, केन रिचर्डसन, एडम जैम्पा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)