ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट सीरीज: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क सीरीज से बाहर

बेंगलुरु टेस्ट के दौरान स्टार्क के पैर में हुआ था फ्रैक्चर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए बेहद बुरी और टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी खबर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पैर में फ्रैक्चर के कारण भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गये हैं. बेंगलुरु टेस्ट में करारी हार के बाद सीरीज में वापसी के लिए बेताब मेहमान टीम के लिये ये बहुत बड़ा झटका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टार्क शुरुआती दो टेस्ट में गेंद और बल्ले दोनों से काफी उपयोगी रहे थे, उन्होंने पुणे में टर्निंग पिच पर महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाने के अलावा पांच विकेट झटके थे. टीम के फिजियो डेविड बीकले ने कहा, ‘‘स्टार्क को बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट के दौरान दांये पैर में कुछ दर्द महसूस हुआ था. टेस्ट खत्म होने के कुछ दिन के बाद भी वो दर्द खत्म नहीं हुआ. हमने बेंगलुरु में उनके पैर का स्कैन कराने का फैसला किया और दुर्भाग्य से इसमें स्ट्रेस फ्रैक्चर का खुलासा हुआ है.”

अब मिचेल स्टार्क इलाज के लिए अपने देश वापिस लौटेंगे. इससे पहले आलराउंडर मिचेल मार्श भी कंधे की चोट क कारण इस सीरीज से बाहर हो गए थे.

स्टार्क की जगह टीम के किस खिलाडी को शामिल किया जायेगा, इसकी घोषणा नहीं की गयी है. दूसरे मैच में भारत के जीत दर्ज करने के बाद चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर चल रही है. तीसरा टेस्ट 16 मार्च से रांची में शुरु होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×