- कोरियाई खिलाड़ी ली ह्यून को हरा किदांबी ने जीता डेनमार्क ओपन खिताब
- किदांबी ने 21-10 से पहला गेम जीता था
- इस साल इंडोनेशिया ओपन और आस्ट्रेलिया ओपन जीत चुके हैं किदांबी
- सिंगापुर ओपन में रनर अप रहे हैं किदांबी श्रीकांत
- कोरिया के खिलाड़ी ली ह्यून 37 साल के हैं और उन्होंने 10 साल पहले पहली बार संन्यास लिया था
ली ह्यून 10साल पहले हुए थे ‘रिटायर’
कोरिया के खिलाड़ी ली ह्यून 37 साल के हैं और उन्होंने10 साल पहले पहली बार संन्यास लिया था.ऐसा नहीं है बैडमिंटन में इतनी उम्र वाले खिलाड़ी नहीं हैं. मशहूर लिन डेन 35 साल के हैं. वहीं चोंग-वी 36 साल के हैं. खास बात है कि ली ह्यून ने 10 साल पहले संन्यास ले लिया था. लेकिन उन्होंने वापसी की. अभी तक वे चार बार संन्यास ले कर कोर्ट पर वापसी कर चुके हैं. शायद कोर्ट का मोह उनसे छूट ही नहीं रहा है.
इस बार दो महीने पहले कोरिया के डोमेस्टिक टूर्नामेंट में उन्होंने फिर से खेलना शुरू कर दिया था. ह्यूं इल का बैडमिंटन एक्सपीरियंस 22 साल का है. वो इस वक्त जबरदस्त फार्म में भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कोरिया के टॉप प्लेयर सोन वान हो को हराया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है. दो सेटों तक चले फाइनल में किदांबी ने कोरिया के खिलाड़ी ली ह्यून को 21-10, 21-05 से मात दी.
बता दें कि इस साल किदांबी का ये तीसरा सुपर सीरीज खिताब है. इससे पहले किदांबी ने इंडोनेशिया ओपन और आस्ट्रेलिया ओपन अपने नाम किया था और इस बार डेनमार्क ओपन की बारी थी.