ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

किदांबी श्रीकांत ने जीता डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज खिताब

फाइनल में किदांबी का मुकाबला कोरिया के खिलाड़ी ली-ह्यूं-इल से

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • कोरियाई खिलाड़ी ली ह्यून को हरा किदांबी ने जीता डेनमार्क ओपन खिताब
  • किदांबी ने 21-10 से पहला गेम जीता था
  • इस साल इंडोनेशिया ओपन और आस्ट्रेलिया ओपन जीत चुके हैं किदांबी
  • सिंगापुर ओपन में रनर अप रहे हैं किदांबी श्रीकांत
  • कोरिया के खिलाड़ी ली ह्यून 37 साल के हैं और उन्होंने 10 साल पहले पहली बार संन्यास लिया था
8:46 PM , 22 Oct

ली ह्यून 10साल पहले हुए थे ‘रिटायर’

कोरिया के खिलाड़ी ली ह्यून 37 साल के हैं और उन्होंने10 साल पहले पहली बार संन्यास लिया था.ऐसा नहीं है बैडमिंटन में इतनी उम्र वाले खिलाड़ी नहीं हैं. मशहूर लिन डेन 35 साल के हैं. वहीं चोंग-वी 36 साल के हैं. खास बात है कि ली ह्यून ने 10 साल पहले संन्यास ले लिया था. लेकिन उन्होंने वापसी की. अभी तक वे चार बार संन्यास ले कर कोर्ट पर वापसी कर चुके हैं. शायद कोर्ट का मोह उनसे छूट ही नहीं रहा है.

इस बार दो महीने पहले कोरिया के डोमेस्टिक टूर्नामेंट में उन्होंने फिर से खेलना शुरू कर दिया था. ह्यूं इल का बैडमिंटन एक्सपीरियंस 22 साल का है. वो इस वक्त जबरदस्त फार्म में भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कोरिया के टॉप प्लेयर सोन वान हो को हराया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:46 PM , 22 Oct

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है. दो सेटों तक चले फाइनल में किदांबी ने कोरिया के खिलाड़ी ली ह्यून को 21-10, 21-05 से मात दी.

बता दें कि इस साल किदांबी का ये तीसरा सुपर सीरीज खिताब है. इससे पहले किदांबी ने इंडोनेशिया ओपन और आस्ट्रेलिया ओपन अपने नाम किया था और इस बार डेनमार्क ओपन की बारी थी.

फाइनल में किदांबी का मुकाबला कोरिया के खिलाड़ी ली-ह्यूं-इल से
(फोटो- ट्विटर\@BAI_Media)
8:46 PM , 22 Oct

इससे पहले शनिवार को किदांबी श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेट को सीधे गेम में हराकर 750,000 डालर इनामी डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.

Published: 22 Oct 2017, 8:46 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×