ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, नियाजबेकोव को 8-0 से दी मात

Bajrang Punia ने कजाकिस्तान के दौलेट नियाजबेकोव को 8-0 से हराया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने मेंस फ्रीस्टाइल 65 किग्रा इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने कजाकिस्तान के दौलेट नियाजबेकोव को 8-0 से हरा दिया है. इस तरह भारत के झोली में अब कुल 6 मेडल आ चुके हैं.

दौलेट नियाजबेकोव ने इससे पहले रेपेचेज राउंड में सेनेगल के डायटा को 10-0 के स्कोर से हराया. बता दें नियाजबेकोव को डर्टी फाइट के लिए जाना जाता है. लेकिन पूनिया के सामने इस बार पूरी तरह सरेंडर दिखे. पूनिया ने उनके ऊपर आक्रामकता के साथ दांव लगाए, वहीं नियाजबेकोव के दांव ही बड़ी मुश्किल से लगाने को मिले, उन्हें भी बजरंग ने अच्छे ढंग से टेकल किया और अंक नहीं लेने दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नियाजबेकोव का बजरंग के साथ इतिहास रहा है. बजरंग 2019 विश्व चैंपियनशिप में नियाजबेकोव से हार गए, जिसे तब से कुश्ती के जानकारों द्वारा 'डर्टी फाइट' कहा गया था.

बजरंग ने 2 महीने पहले AliAlyev2021 में नियाजबेकोव को मात दी थी.

सेमीफाइन मुकाबले में मिली थी हार 

बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पुनिया का मुकाबला तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन अजरबैजान के हाजी अलीयेव से था.हाजी अलीयेव ने उन्हें 5-12 के अंतर से हराया था.

टोक्यो ओलंपिक के पहले हुए थे चोटिल  

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए सबसे बड़ा झटका बजरंग पुनिया की घुटने की चोट रही. बजरंग अपने लिगामेंट को कुछ दबाव से बचाने के लिए दाहिने घुटने पर काफी पट्टी बांध कर टोक्यो में मुकाबले लड़े है. असामान्य रूप से, कल अपने पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान, बजरंग अंतिम मिनट में हाफ रहें थें. कुश्ती शुद्धतावादियों ने चेतावनी दी है कि कजाकिस्तान'डर्टी फाइटर' के रूप में जाने जाते हैं और नियाज़बेकोव किसी कीमत पर ब्रॉन्ज के लिए जाते- इसके लिए उन्होंने बजरंग के दाहिने घुटने को निशाना बनाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×