टीम इंडिया के कोच को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई का कहना है कि नए कोच की नियुक्ति पर कोई फैसला अभी नहीं हुआ है. सीएसी अब भी इस पर विचार कर रही है.
हालांकि, पहले खबर आई थी कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से बातचीत के बाद रवि शास्त्री को नया कोच चुन लिया गया है.
ये भी बताया गया था कि रवि शास्त्री श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के साथ रहेंगे. उनका कार्यकाल वर्ल्ड कप 2019 तक है. लेकिन अब बीसीसीआई ने इसका खंडन किया है.
इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने रवि शास्त्री के अलावा वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, फिल सिमंस, रिचर्ड पायबस और लालचंद्र राजपूत का इंटरव्यू लिया था.
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शास्त्री के कोच बनाए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
कोच पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है. सीएसी के तीन सदस्य इस पर अभी चर्चा कर रहे हैं, आपस में एक-दूसरे से बात कर रहे हैं और कुछ देर बाद इस पर अंतिम फैसला आ सकता है.
2014-2016 तक टीम के निदेशक रह चुके शास्त्री पिछले साल भी कोच पद की दौड़ में थे, लेकिन पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. विराट कोहली से विवाद के बाद कुंबले ने चैम्पियंस ट्रॉफी के ठीक बाद पद से इस्तीफा दे दिया.
शास्त्री ने शुरू में कोच पद के लिए आवेदन नहीं दिया था, लेकिन बीसीसीआई द्वारा कोच के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 9 जुलाई करने के बाद उन्होंने आवेदन दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)