एक तरफ टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है और दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की ऑफिसियल वेबसाइट www.bcci.tv आॅफलाइन हो गई. खबर के मुताबिक दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के डोमेन को रेन्यू नहीं करा सका. जिस कारण उसकी ऑफिसियल वेबसाइट रविवार सुबह आॅफलाइन हो गई. करीब 18 घंटे तक सस्पेंड रही. बता दें कि बीसीसीआई ने इस वेबसाइट को 2 फरवरी 2006 को रजिस्टर कराया था. और इसका लाइसेंस 2 फरवरी 2019 तक वैलिड था. लेकिन अपडेशन डेट 3 फरवरी 2018 थी.
IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के नाम वेबसाइट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की वेबसाइट का डोमेन नेम आईपीएल के फॉर्मर चेयरमैन और बीसीसीआई के वाईस प्रेसिडेंट ललित मोदी के नाम पर बुक किया गया था.
साल 2010 में बीसीसीआई ने ललित मोदी को सभी पदों से हटाते हुए जीवन भर के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन पूर्व एडमिनिस्ट्रेटर ने बौद्धिक संपदा को बीसीसीआई को स्थानांतरित नहीं किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने 2013 में उनके खिलाफ मामला दायर किया था.
फिलहाल मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में लंबित है, कोर्ट ने 2014 में मोदी के वकीलों से कहा था कि जब तक कोई फैसले नहीं आ जाता है, तब तक सभी काम काज में सहयोग करने का वादा किया जाए.
वेबसाइट की नीलामी शुरू
वहीं दूसरी ओर डोमेन रेन्यू नहीं होने पर वेबसाइट रजिस्ट्रेशन कराने वाली रजिस्टर डॉट कॉम और नेमजेट डॉट कॉम ने इस डोमेन की नीलामी शुरू कर दी है और इस पर सात बोली मिली, जिससे में से सबसे बड़ी बोली 270 डॉलर की लगी.
www.bcci.tv का महत्व
ऐसे तो ये भारतीय क्रिकेट बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट है, लेकिन इसके अलावा बीसीसीआई की वेबसाइट इंडियन क्रिकेट टीम (पुरुष और महिला) साथ ही घरेलू क्रिकेट से जुड़ा डेटा मुहैया कराने के अहम सोर्स है. वहीं मैच से जुड़े फोटो और वीडियो के लिए भी यूजर बीसीसीआई के वेबसाइट पर निर्भर हैं.
दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है BCCI
बता दें कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है. बोर्ड को आईसीसी से हर साल 405 मिलियन डॉलर्स मिलते हैं. इसके अलावा सितंबर 2017 में स्टार स्पोर्ट्स से IPL मीडिया राइट्स डील में बोर्ड को 2.55 बिलियन डॉलर्स भी मिले थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)