ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमैका टेस्ट ड्रॉ होने पर सौरव गांगुली ने सुनाई खरी-खरी

सौरव गांगुली के मुताबिक, गेंदबाजों के उपयोग में विराट कोहली ने की गलतियां

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जमैका में जीती बाजी हारने के चलते विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के निशाने पर आ गए हैं.

सौरव के मुताबिक, अमित मिश्रा को अश्विन से पहले गेंदबाजी देने का फैसला गलत था और पहले अश्विन का उपयोग किया जाना चाहिए था. सौरव ने ये भी कहा कि विराट कोहली ने तेज गेंदबाज उमेश यादव का बेहतर इस्‍तेमाल नहीं किया.

सौरव गांगुली  के मुताबिक, गेंदबाजों के उपयोग में विराट कोहली ने की गलतियां
(फोटो: PTI)

जमैका में वेस्टइंडीज पहली पारी में 304 रन से पिछड़ गया था. जब वेस्टइंडीज दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरा, तब उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था.

रोस्टन चेज ने मैच में 50 साल पुराने गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की
एक पारी में 5 विकेट और शतक का रिकॉर्ड था

एक समय 48 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद वेस्‍टइंडीज के पुछल्ले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत से जीत छीन ली. आखिरी दिन भारत को केवल 6 विकेट गिराने थे. हार बचाने में रोस्टन चेज का बड़ा योगदान रहा. आखिर तक नाबाद रहते हुए चेज ने शानदार शतकीय पारी खेल मैच ड्रॉ करा लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×