ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्‍ट सीरीज में न्‍यूजीलैंड पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया: ब्रेट ली

भारतीय टीम मजबूत बल्लेबाजी के कारण आंकड़ों के आधार पर कीवी टीम से बेहतर दिखाई दे रही है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज में मेजबान भारत की टीम कहीं अधिक मजबूत है.

भारत और न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 22 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.

भारतीय टीम की तारीफ करते हुए ब्रेट ली ने टीम को संतुलित बताया है. ब्रेट ली ने कहा कि भारतीय टीम मजबूत बल्लेबाजी के कारण आंकड़ों के आधार पर किवी टीम से बेहतर दिखाई दे रही है.

ब्रेट ली दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज से पहले एक प्रोग्राम में शामिल होने दिल्‍ली आए थे. प्रोग्राम में उनके साथ भारत को पहला विश्वकप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव और पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी थे.

भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद मजबूत है. भारत के पास बल्लेबाजी क्रम में काफी विकल्प हैं. उनका बल्लेबाजी क्रम मजबूत है. आपके पास शिखर धवन हैं, जो मौका गंवाने के बाद अपने आप को साबित करने के लिए तैयार हैं.
ब्रेट ली

500वां टेस्ट मैच खेलेगा भारत

कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज का पहला टेस्ट मैच मेजबानों का 500वां टेस्ट मैच होगा. ली ने इस उपलब्धि के लिए भारत को बधाई दी.

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कॉमेंट्री की दुनिया में कदम रखने वाले ली ने कहा, “भारत के लिए 500वां टेस्ट मैच खेलना गर्व की बात है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज बेहद शानदार होने वाली है.”

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद भारत को अपने घर में लंबा टेस्ट सेशन खेलना है, जिसमें साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज, बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच और अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज शामिल है.

एशेज सीरीज की तैयारी के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम हिक को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. ली का मानना है कि उनका अनुभव भारत के खिलाफ भी टीम के काम आएगा.

हां यह बिल्कुल काम करेगा. यह आॅस्ट्रेलिया के लिए काम कर सकता है. मेरा मानना है कि काफी कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर करता है. कोच, संरक्षक, सहयोगी स्टाफ का होना अच्छी बात है, लेकिन मैदान पर खिलाड़ियों को ही खेलना होता है.
ब्रेट ली, क्रिकेटर, आॅस्ट्रेलिया

ब्रेट ली ने भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी सलाह दी है. 2013 में ऑस्ट्रेलिया को भारत में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×