ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया के कोच के लिए सोमवार को इंटरव्यू, 10 लोगों में टक्कर

सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण और सौरभ गांगुली सदस्यों वाली सीएसी टीम को नया हेड कोच चुनना है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अनिल कुंबले के भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद से यह पोस्ट खाली है. क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल (सीएसी) ने नए कोच को चुनने के लिए सोमवार को मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में मीटिंग रखी है. इस मीटिंग में नए हेड कोच के लिए इंटरव्यू किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में होने वाले इस इंटरव्यू के लिए 10 उम्मीदवारों को बुलाया जा सकता है, जिन्होंने हेड कोच पद के लिए आवेदन किया है. इन 10 उम्मीदवारों में वीरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, क्रेग मैकडरमोट, लांस क्लूजनर, फिल सिमंस, राकेश शर्मा, डोडा गणेश और रिचर्ड पाइबस का नाम शामिल है.

क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल की टीम इन उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेगी. इस टीम में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरभ गांगुली शामिल हैं.

रेस में ये तीन दिग्गज आगे

भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच चुनने के लिए आखिरी फैसला सचिन, लक्ष्मण और सौरभ गांगुली को ही लेना है. लेकिन मीडिया खबरों के मुताबिक इस पद के लिए तीन लोगों के बीच मुख्य रूप से टक्कर होने की उम्मीद है. इन तीन लोगों में सहवाग, रवि शास्त्री और टॉम मूडी का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ बने रहेंगे भारत A और अंडर-19 के कोचः BCCI

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×