ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन का रिकॉर्ड तोड़कर धवन पहुंचे ‘शिखर’ पर

शिखर धवन ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए इतिहास रच दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जिस उम्र में दुनिया के क्रिकेटर सन्यास लेने का सोचते हैं उस उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन रिकॉर्ड बनाने में लगे हैं. 31 साल 189 दिन के शिखर धवन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में रविवार को दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए इतिहास रच दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शिखर धवन आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट्स (आईसीसी वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में सबसे कम मैचों में 1,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. शिखर धवन ने सिर्फ 16 मैचों में ही 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया.

शिखर धवन ने दक्षिणअफ्रीका के खिलाफ जैसे ही 32 रन पूरे किए, वैसे ही यह उपलब्धि उनके नाम दर्ज हो गई. उन्होंने साउथ अफ्रीका के बॉलर इमरान ताहिर की गेंद पर चौका लगाकर अपना 1000 रन पूरा किया.

आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट्स में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी

शिखर धवन ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए इतिहास रच दिया
(फोटोः तेजस अल्हट)

कोहली- विराट के नाम एक और रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में शिखर धवन और विराट कोहली की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 128 रन जोड़े. शिखर और विराट की इस शतकीय साझेदारी ने भारत के लिए एक नया रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

अब विराट और शिखर की जोड़ी भारत की ओर से दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. विराट कोहली और शिखर धवन 31 बार दूसरे विकेट के लिए साझेदारी कर रहे थे. यह 5वां मौका था जब दोनों ने 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की है.

हालांकि दूसरे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन गांगुली और द्रविड़ की पार्टनरशिप ने जोड़े हैं.

कोहली ने भी आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट्स में किये 1000 रन पुरे

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही रविवार को आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट्स में एक हजार रन पूरे किए, लेकिन उन्होंने यह उपलब्धि 27वीं पारी में हासिल की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×