ADVERTISEMENTREMOVE AD

KXIP Vs RR : IPL में गेल दूसरी बार 99 पर फेल, ऐसे 4 अभागे और हैं

क्रिस गेल ही नहीं, विराट कोहली भी 99 के आंकड़े पर IPL में ऑउट हो चुके हैं. जाने इस लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2020 का रोमांच दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. IPL में अब प्लेऑफ की जंग भी दिखने लगी है. खिलाड़ी अपनी टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाने के लिये पूरी जान लगा रहे हैं. KXIP Vs RR के मैच दौरान भी यही देखने को मिला. मैच में यूनिवर्सल बॉस Chris Gayle क्रिस गेल एक बार फिर विस्फोटक अंदाज में दिखे. लेकिन 99 रन बनाने वाले गेल शतक से चूक गए. आइए जानते हैं और कौन से खिलाड़ी हैं जो 99 के फेरे में फंस गए...

ADVERTISEMENTREMOVE AD


IPL में अब तक 5 बल्लेबाज 6 मौकों पर 99 के निजी स्कोर पर रह गए


दूसरी बार 99 के चक्रव्यूह में उलझ गए गेल

आईपीएल में यह दूसरा मौका है जब T20 के सबसे खतरनाक खिलाड़ी और क्रिस गेल 99 के स्कोर पर ठहर गए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL13 में गेल ने 63 गेंदों में 99 रन जड़े. इममें 8 सिक्सर और 6 चौके शामिल हैं. इससे पहले गेल 2019 में RCB के खिलाफ 99 रन बनाकर नाबाद रहे थे और शतक से चूक गए. रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ उस मैच में गेल ने 64 गेंदों में 99 रन बनाए थे. वहीं इस सीजन के गेल दूसरे खिलाड़ी हैं जो 99 रन पर अटक गए.


विराट आईपीएल के पहले खिलाड़ी जो इस फिगर में फंसे

आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुये थे. IPL2013 सीजन में कोहली तत्कालीन दिल्ली डेयरडेविल्स DD के खिलाफ इस अनचाहे स्कोर पर पावेलियन लौटे थे. उस मैच में विराट 99 के स्कोर पर रन आउट हो गए थे.


ईशान 99 पर आउट होने मुंबई के पहले खिलाड़ी

IPL13 में ईशान किशन बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं. मुंबई इंडियन्स के हिटर बैट्समैन्स में से एक ईशान अब तक के MI के पहले खिलाड़ी हैं जो 99 के निजी स्कोर पर आउट हुये हैं. इसी सीजन में RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ईशान किशन ने 58 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली थी.


पृथ्वी शॉ जब तीन फिगर (100) से चूक गए

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन यानी IPL 2019 में दिल्ली कैपिटल्स DC की ओर से खेलते हुये पृथ्वी शॉ ने KKR कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंदों में तूफानी 99 रन बनाए थे. इस मैच में पृथ्वी तीन डिजिट यानी सैकड़े से एक रन पीछे रह गए थे. केकेआर की ओर से फर्गुसन ने शॉ को आउट किया था.


रैना जब 99 पर थमे

आईपीएल 2013 में SRH सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुरेश रैना का बल्ला जमकर बरसा था. इस मैच में रैना ने 52 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 99 रन जड़ दिये थे. लेकिन फिर भी शतक से 1 कदम दूर रह गए थे. इस मैच में CSK चेन्नई सुपर किग्स को 77 रनों की जीत मिली थी और रैना मैन ऑफ द मैच चुने गए थे.

पढ़ें ये भी: प्रधानमंत्री कार्यालय के ई-मेल में BJP को चंदा देने का विज्ञापन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×