ADVERTISEMENTREMOVE AD

बल्लेबाजों के बचाव में उतरे कोच कुंबले,कहा-ये सिर्फ एक खराब दिन था

कुंबले ने माना कि टीम इंडिया ने फील्ड के दौरान जो खूब कैच टपकाए हैं उसकी वजह से वो अब परेशानी में हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने पुणे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का बचाव किया है. कुंबले के मुताबिक 19 टेस्ट से अजेय रहने वाली किसी भी टीम के लिए एक दिन तो खराब हो ही सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे के एमसीए स्टेडियम में चल रहे 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 105 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओकीफे ने 6 विकेट अपने नाम किए. भारत की बल्लेबाजी का हाल ये था कि आखिरी 7 विकेट सिर्फ 11 रन के भीतर गिरे लेकिन कोच कुंबले के मुताबिक जब आप लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो बीच में एक दिन खराब हो सकता है.

आपके लिये एक दिन बुरा हो सकता है. यह निराशाजनक है. जब केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे खेल रहे थे तब हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन राहुल के आउट होने के बाद हमने पांच या छह गेंद के भीतर चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद हम बैकफुट पर चले गये. कुछ विकेट हमने आसानी से गंवाए
अनिल कुंबले, कोच, भारतीय क्रिकेट टीम

कोच कुंबले के मुताबिक पुणे की ये पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है. इस पिच में थोड़ा धैर्य दिखाने की जरूरत थी.

यह पिच वास्तव में चुनौतीपूर्ण है और इसलिए हमें बहुत अधिक संयम बरतने की जरूरत थी. अगर आप धैर्य से काम लेते तो रन बना सकते थे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल के आउट होने के बाद हम अपनी पकड़ ही खो बैठे.
अनिल कुंबले, कोच, भारतीय क्रिकेट टीम

कैच छूटने से बढ़ी दिक्कतें


कुंबले ने माना कि टीम इंडिया ने फील्ड के दौरान जो खूब कैच टपकाए हैं उसकी वजह से वो अब परेशानी में हैं. आपको बता दें कि भारतीय फील्डर्स ने आज अकेले स्टीव स्मिथ के ही 3 कैच टपकाए.

हम कल उन्हें कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे. हमने कुछ कैच छोड़े. कैच छोड़ना हमें पहले भी कई बार भारी पड़ा है, खासकर इस मैच में तो हाफ चांस को भी आपको फुल बनाना पड़ेगा. हमने स्टीव स्मिथ के कैच छोड़े जिससे हमें पिछड़ गए. उम्मीद है कि कल सुबह हम जल्दी विकेट झटकेंगे और उनपर दबाव बनाएंगे
अनिल कुंबले, कोच, भारतीय क्रिकेट टीम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×