ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWG 2018: पहलवान बजरंग ने जीता गोल्ड, मौसम खत्री को सिल्वर मेडल 

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टेबल टेनिस: महिला युगल के फाइनल में मनिका-मौमा

मनिका बत्रा और मौमा दास की जोड़ी ने भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है. महिला युगल के सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के जिंग और कीन की जोड़ी को 11-4, 11-6, 11-5 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ ही मनिका और मौमा ने रजत पदक पक्का कर लिया है. हालांकि, एक और सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की सुतिर्था मुखर्जी और पुजा सहस्त्रबुद्धे की जोड़ी को हार मिली.

फाइनल में उनका सामना सिंगापुर की तियावनेई फेंग और यु मेंग्यु की जोड़ी से होगा. इस जोड़ी ने सेमीफाइनल-1 में पूजा और सुतिर्था की जोड़ी को 3-0 (11-5, 11-7, 11-5) से मात दी.

2:45 PM , 13 Apr

पहलवान मौसम खत्री को सिल्वर मेडल

पुरुषों के फ्रीस्टाइल 97 किलो ग्राम वर्ग में पहलवान मौसम खत्री को सिल्वर मेडल मिला पाया. फाइनल में साउथ अफ्रीका के मार्टिन इरासमस ने उन्हें 12-2 से शिकस्त दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:29 PM , 13 Apr

कुश्ती में दिव्या काकरान ने जीता ब्रॉन्ज

भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने महिलाओं की 68 किलोग्राम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. दिव्या ने बांग्लादेश की पहलवान शेरिन सुल्ताना को आसानी से हराया है. उन्होंने पहले राउंड में ही सुल्ताना को धराशायी करते हुए चार टेक्निकल प्वाइंट हासिल किए.

इससे पहले, दिव्या को सेमीफाइनल में निराशा हाथ लगी थी. दिव्या को सेमीफाइनल में नाईजीरिया की ब्लेसिंग ओबोरडुडु ने 11-1 से हराया. दिव्या ने भी इस स्पर्धा में ब्लेसिंग को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन वह जीत हासिल करने में असफल रहीं थी.

2:26 PM , 13 Apr

कुश्ती में पूजा ढांडा ने जीता सिल्वर, 2 अंकों से छूटा गोल्ड

भारतीय महिला पहलवान पूजा ढांडा राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन महिलाओं की 57 किलो स्पर्धा के फाइनल में केवल दो अंकों के अंतर से गोल्ड मेडल हासिल करने से चूक गईं. पूजा को फाइनल में नाईजीरिया की ओडुनायो अडेकुओरोये ने 7-5 से मात देकर गोल्ड जीता और पूजा को सिल्वर से संतोष करना पड़ा.

2:06 PM , 13 Apr

बजरंग ने भारत को दिया 17वां गोल्ड मेडल

भारत के पहलवान बजरंग पुनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में 17वां गोल्ड मेडल डाल दिया. बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा के फाइनल में वेल्स के केन चारिग को मात देकर सोना जीता. यह उनके राष्ट्रमंडल खेलों का पहला गोल्ड मेडल है. कुश्ती में राहुल अवारे और सुशील कुमार के बाद यह तीसरा गोल्ड मेडल है.

बजरंग ने रियो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल विजेता चारिग को 10-1 से मात दी. उन्होंने पहले ही दौर में जीत हासिल कर ली.

साल 2014 में बजरंग ने ग्लास्गो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में 61 किलोग्राम वर्ग में स्पर्धा करते हुए सिल्वर जीता था और इस बार वह इन खेलों में अपने पदक के रंग को बदलने में कामयाब रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 13 Apr 2018, 8:59 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×