बैडमिंटन: टीम मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड
भारतीय बैडमिंटन टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और इतिहास में पहली बार मिक्स्ड टीम इवेंट में पहला गोल्ड हासिल किया. भारत ने 3-1 से फाइनल में मलेशिया को हराया. ये भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 10वां गोल्ड है.
टेबल टेनिस: भारतीय पुरुष टीम ने जमाया गोल्ड पर कब्जा
भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में नाइजीरिया को हराया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. शरथ कमल ने बोडे एबियोडुन को 4-11, 11-5, 11-4 और 11-9 से पहले सिंगल्स मुकाबले में हराया. उसके बाद साथियान ने भारत को 2-0 की लीड दिलवाई जब उन्होंने सेगुन टोरिओला को 10-12, 11-3, 11-3, 11-4 से हराया.
आखिर में साथियान/ हरमीत देसाई की जोड़ी ने टीम इवेंट भी 11-8, 11-5, 11-3 से जीता और पोडियम में पहला स्थान हासिल किया.
अपूर्वी चंदेला ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा
भारत की एक अन्य निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. अपूर्वी ने कुल 225.3 अंक हासिल कर पदक अपने नाम किया. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे वेलोसो को मिला.
शूटिंग में मेहुल को मिला सिल्वर मेडल
महिला निशानेबाज मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. शूट-ऑफ में पिछड़ने के कारण मेहुली गोल्ड मेडल से चूक गईं.
पदक तालिका में तीसरे नंबर पर भारत
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज के साथ कुल 15 मेडल पर कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही पदक तालिका में भारत तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.