ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की U 20 फुटबॉल टीम ने 6 बार की चैंपियन अर्जेंटीना को हराया  

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो अनवर अली रहे.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय फुटबॉल टीम भले ही फीफा वर्ल्ड कप में क्वॉलीफाई ना कर पाई हो, लेकिन भारतीय अंडर 20 फुटबॉल टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने स्पेन में खेले जा रहे कोटिफ कप में 6 बार की अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया है. अंडर 20 वर्ल्ड कप से पहले खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को जीत का ताज पहनाने के पीछे दीपक टांगरी और अनवर अली के गोल की अहम भूमिका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहां दीपक ने खेल के पहले 5 मिनट में ही पहला गोल दाग दिया तो वहीं 68वें मिनट में अनवर अली ने एक फ्री किक को गोल में तबदील कर जीत पर मुहर लगा दी.

10 खिलाड़ियों से ही खेलना पड़ा टीम इंडिया को

खेल के शुरुआत से ही भारतीय टीम हावी थी. भारतीय फुटबॉल टीम की तरफ से पहला गोल चौथे ही मिनट में आया. दीपक टांगरी ने कॉर्नर से मिले पास पर हैडर मारकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई और पहला गोल दागा.

इसके बाद दूसरे हाफ में अंकित जाधव को 54वें मिनट में रेड कार्ड मिल गया. जिस वजह से भारतीय टीम के पास सिर्फ 10 खिलाड़ी ही बचे. लेकिन 68वें मिनट में भारत की तरफ से अनवर अली ने एक फ्री किक को गोल में बदलकर भारतीय फुटबॉल टीम का स्कोर 2-0 कर दिया.

हालांकि कुछ मिनटों बाद ही अर्जेंटीना ने एक गोल किया. लेकिन वो गोल बराबरी करने में नाकाम रही.

कोच ने कहा- इस जीत से सम्मान बढ़ेगा

टीम इंडिया के कोच पिंटो ने मैच के बाद से कहा, ‘इस जीत से भारतीय फुटबॉल को वर्ल्ड लेवल पर और सम्मान मिलेगा. इससे हमें दुनिया के बेस्ट टीमों के खिलाफ नियमित तौर पर और खेलने के मौके मिलेंगे.’

इस जीत से पहले भारतीय टीम मर्शिया से 0-2 और मौरिशानिया से 0-3 से हार गई थी. वहीं पिछले मैच में उसने वेनेजुएला के साथ मैच ड्रॉ करने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें- फुटबॉल: 20 साल में सबसे ऊंची रैंकिंग पर पहुंची भारतीय टीम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें