श्रीलंका के खिलाफ 20 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे सीरीज और टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है. इस सीरीज में रोहित शर्मा बतौर उप कप्तान खेलेंगे.
वहीं मनीष पांडेय, शार्दुल ठाकुर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
टीम के खिलाड़ियों के नाम:
विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदाव जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर.
टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे टीम इंडिया
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ फिलहाल, चल रही टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 से आगे है, साथ ही वो तीसरे टेस्ट में भी मजबूत है. तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को श्रीलंका की पहली पारी 135 रनों पर समेट दी. दूसरी पारी में श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 487 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए इस पारी में कुलदीप ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं अश्विन और शमी को दो-दो सफलता मिली और हार्दिक पांड्या ने एक विकेट हासिल किया.
[ क्या आप अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं? इस स्वतंत्रता दिवस पर द क्विंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्यों और किस तरह प्यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)