ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सहित भारतीय टीम के दो सदस्य Covid 19 पॉजिटिव पाए गए हैं. भारतीय टीम के एक सहयोगी स्टाफ सदस्य की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ 3 कोचिंग सहायकों को भी आइसोलेट करना पड़ा. कोविड पॉजिटिव पाए गए सदस्य भारत के थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद गरनी हैं और आइसोलेट किए गए लोगों में गेंदबाजी के कोच भरत अरुण शामिल हैं.
बीसीसीआई ने दी जानकारी
ऋषभ पंत वेंबली स्टेडियम में यूरो कप का मैच देखने भी गए थे. हालांकि ऋषभ पंत अब कोविड से रिकवर कर रहे हैं और अभी ठीक हैं. वे अभी एक रिश्तेदार के घर पर क्वारंटीन हैं. पंत बाद में डरहम में अपनी टीम से जुड़ेंगे. बीसीसीआई ने टीम के दो सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं. ऋषभ पंत के संपर्क में आए लोगों को भी आइसोलेट कर दिया गया है.
भारतीय टीम 20 जुलाई से होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए डरहम में इकठ्ठा होने वाली है.
कोरोना से प्रभावित कोई भी सदस्य डरहम में अभ्यास खेल के लिए नहीं जाएगा हालांकि बाद में ये लोग टीम को वापस ज्वाइन करेंगे.
बायो बबल तोड़ने पर हुआ था विवाद
कोरोना महामारी के चलते बायो सिक्योर बबल का पालन किया जा रहा है. लेकिन जनवरी में ऋषभ पंत ने भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान इस प्रोटोकॉल को तोड़ दिया था. इस घटना के बाद बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों अलर्ट पर थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)