ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंबाती रायडू ने लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में नहीं मिली थी जगह

अंबाती रायडू ने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. इसके लिए रायडू ने बीसीसीआई को लेटर लिखा है. उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉरमेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. हालांकि रायडू ने अभी तक साफ नहीं किया है कि उन्होंने संन्यास लेने का फैसला क्यों लिया, लेकिन कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने के चलते रायडू ने ये फैसला लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों को चोट के चलते बाहर होना पड़ा. शिखर धवन के बाहर होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया. वहीं विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को बुलाया गया. जबकि रायडू भी स्टैंडबाय लिस्ट में शामिल थे.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी नहीं खेलने का फैसला लिया है. जिसके बाद वो अब क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ ऐसा रहा रायडू का करियर

  • अंबाती रायडू ने भारत के लिए कुल 55 वनडे मैच खेले हैं
  • रायडू ने 47.05 की औसत से कुल 1694 रन बनाए
  • अंबाती रायडू का सर्वाधिक स्कोर 124 रहा है
  • कुल 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़े
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस देश ने दिया था खेलने का ऑफर

वर्ल्ड कप में बल्लेबाज अंबाती रायडू को जगह नहीं मिलने के बाद आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें खेलने का ऑफर दिया था. आइसलैंड क्रिकेट की तरफ से एक ट्वीट किया गया. जिसमें रायडू को वहां से खेलने के अलावा नागरिकता भी ऑफर की गई. उनके सभी फैन इस पर उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी.

आइसलैंड क्रिकेट की तरफ से रायडू के लिए डॉक्युमेंट्स की डीटेल भी दी गई. रायडु को बताया गया कि कैसे वो वहां की नागरिकता हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा आइसलैंड ने मयंक अग्रवाल को बुलाए जाने पर भी तंज कसा और कहा कि अंबाती रायडू अब अपने थ्री डी ग्लास हटा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×