ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की जीत पर बोले अमिताभ- कितनी बार बोला तेरेको कोहली को मत छेड़

पहले टी-20 मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में पहला टी-20 मैच खेला गया. जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच को जिताने में कप्तान विराट कोहली ने अहम रोल निभाया. जिसके बाद हर तरफ उनकी तारीफ हुई. मैच जीतने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि विराट कोहली को छेड़ना ठीक नहीं है. बच्चन ने लिखा कि वेस्टइंडीज का चेहरा देखो कितना मारा-कितना मारा...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले टी-20 मैच में भारत की जीत और विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन पर महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा,

यार कितनी बार बोला मई तेरे को .. की Virat को मत छेड़ , मत छेड़ , मत छेड़ ... पन सुनताइच किधर है तुम ... अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में !!!! देख देख.. WI का चेहरा देख, कितना मारा उसको , कितना मारा!!

अमिताभ बच्चन ने उनकी फिल्म अमर अकबर एंथनी का जिक्र करते हुए बताया कि ये एंथनी जी की भाषा में किया गया ट्वीट है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. जवाब में 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाकर जीत हासिल की.

कप्तान कोहली का कमाल

विंडीज के साथ पहले ही मैच में एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम मैदान में उतरी. रोहित शर्मा ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन इसके बाद कप्तान कोहली ने कमान संभाली. उन्होंने अपनी पारी में 50 गेंदों पर छह चौके और छह छक्के लगाए. कोहली ने पहली 20 गेंदों पर सिर्फ 20 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद खेली गई तूफानी पारी में उन्होंने 30 गेंदों पर 74 रन जड़ दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×