ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशेजः ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड पस्त, सिर्फ 67 रन पर टीम ढेर

लॉर्ड्स टेस्ट में शतक लगाने वाले बेन स्टोक्स भी इस बार नाकाम रहे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लीड्स में चल रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान इंग्लैंड को अपने दर्शकों के सामने शर्मिंदा होना पड़ा. इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 67 रन पर ढेर हो गई.

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 12 रन जो डेनली ने बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहले सेशन में ही इंग्लैंड की हालत पतली हो गई थी और सिर्फ 45 रन पर ही टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. लंच के वक्त टीम का स्कोर 6 विकेट पर 54 रन था. लेकिन लंच के बाद सिर्फ 3.5 ओवर में ही इंग्लैंड ने अपने बाकी के 4 विकेट भी गंवा दिए, जबकि स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 13 रन ही जुड़े.

इससे पहले गुरुवार 22 अगस्त को बारिश से प्रभावित मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी सिर्फ 179 रन पर ही सिमट गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×