ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोफ्रा आर्चर को वर्ल्ड कप का ईनाम,एशेज के लिए इंग्लैंड टीम में जगह

बेन स्टोक्स को एक बार फिर टीम का उप-कप्तान बनाया गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ये टीम सिर्फ बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई है.

इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है. वहीं वर्ल्ड कप के एक और हीरो बेन स्टोक्स को फिर से उप-कप्तान बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टोक्स के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर भी टीम में वापस आए हैं. वर्ल्ड कप के बाद आयरलैंड के खिलाफ हुए इकलौते टेस्ट मैच के लिए बटलर और स्टोक्स को आराम दिया गया था.

इनके अलावा चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेलने वाले मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी इस टीम में शामिल किया गया है. टीम को उम्मीद है कि एंडरसन पहले टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे.

हालांकि आयरलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए 93 रन की पारी खेलने वाले स्पिनर जैक लीच को टीम में जगह नहीं मिल पाई.

वहीं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को एक बार फिर टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. 2017 में ब्रिस्टल में हुए झगड़े की घटना के बाद स्टोक्स को टीम से हटा दिया गया था और फिर जॉस बटलर को उप-कप्तान बनाया गया था.
बेन स्टोक्स को एक बार फिर टीम का उप-कप्तान बनाया गया है
स्टोक्स को एक बार फिर टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.
(फोटोः AP)

आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे ऑली स्टोन और सैम कुरैन ने भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है.

0

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी 26 जुलाई को एशेज सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था.

मार्च 2018 के केपटाउन टेस्ट में गेंद पर सैंडपेपर रगड़ने के चलते विवाद में आए सलामी बल्लेबाज कैमरून बैंक्रॉफ्ट की 16 महीने बाद टीम में वापसी हुई है. विवाद में उनके साझेदार रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी मार्च 2018 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हुए हैं.

इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम-

जो रूट (कप्तान), रॉरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो डेनली, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, सैम कुरैन और ऑली स्टोन.

ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम :

टिम पेन (कप्तान), कैमरून बैंक्रॉफ्ट, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चग्ने, नाथन लायन, मिचेल मार्श, माइकल नेसेर, जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×