एशेज सीरीज के पहले ही टेस्ट में हार के बाद अब वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. एजबेस्टन टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे ऑलराउंडर मोईन अली को इस टेस्ट के लिए ड्रॉप कर दिया गया है.
वहीं मोईन के स्थान पर लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच को टीम में जगह दी गई है. लीच ने एशेज सीरीज से पहले आयरलैंड के खिलाफ हुए इकलौते टेस्ट में उतरे थे.
14 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के कारण बाहर हो गए थे. उनकी जगह जोफ्रा आर्चर का डेब्यू करना तय है. आर्चर पहले मैच में भी स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी.
लीच ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें लीच ने 20 विकेट लिए हैं. आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरे थे. हालांकि उस मैच में लीच ने कोई विकेट नहीं लिया लेकिन दूसरी पारी में 92 रन बनाकर टीम को मुश्किल से उबारा था.
बर्मिघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मोईन अली गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित करने में नाकाम रहे. गेंदबाजी में उन्होंने दोनों पारी में 172 रन देकर सिर्फ तीन विकेट लिए थे, जबकि पूरे मैच में सिर्फ 4 रन ही बना सके.
इंग्लैंड ये मैच 251 रनों से हार का सामना कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले ही मैच में पिछड़ गया था.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम:
जो रूट (कप्तान), जोफरा आर्चर, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जॉस बटलर, सैम कुरैन, जो डेनली, जैक लीच, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)