ADVERTISEMENTREMOVE AD

G7 में PM मोदी ने ब्रिटिश PM को बताया- ‘इंग्लैंड जीत गया’

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हरा दिया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रविवार 25 अगस्त को लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में बने स्टोक्स ने अपनी करिश्माई बैटिंग से एशेज में इंग्लैंड की उम्मीदों को जिंदा रखा. स्टोक्स के शतक की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 1 विकेट से हरा दिया.

एशेज में मिली इस जीत की चर्चा फ्रांस में चल रहे जी-7 में हुई. खास बात ये रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इस बारे में जानकारी दी और बधाई भी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने ही सबसे पहले ब्रिटिश पीएम जॉनसन को इंग्लैंड की जीत के बारे में बताया.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की तरफ से जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए खास मेहमान के रूप में आमंत्रित किए गए मोदी ने रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात की और फिर उन्हें एशेज मैच जीतने की खबर दी.

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने जॉनसन को बधाई दी. लेकिन साथ ही उन्होंने जॉनसन को ये भी याद दिलाया कि मुकाबला अभी बचा है

. मॉरिसन ने जॉनसन से कहा- ‘अभी दो और बचे हैं, अभी दो और बचे हैं.’ इस पर जॉनसन ने कहा कि हम भी किसी चीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं.
0

इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए इस मैच को एक विकेट से जीतकर पांच मैचों की एशेज सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. इंग्लैंड की टीम एक वक्त पर जीत से 73 रन दूर थी, लेकिन उसका सिर्फ एक ही विकेट बचा था.

ऐसे में ऑलराउंडर स्टोक्स ने आखिरी विकेट के रूप में आए स्पिनर जैक लीच के साथ मिलकर 76 रन की साझेदारी कर डाली. इस दौरान स्टोक्स ने अपना शतक भी पूरा किया और टीम को 1 विकेट से जीत भी दिलाई.

दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मैच 4 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होगा, जबकि पांचवा और आखिरी मैच 12 सितंबर से लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×