एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का स्कोर बनाया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम टीम 172 रन पर ढेर हो गई.
बता दें, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा 53 रनों के स्कोर के साथ सर्वाधिक स्कोरर रहे थे. रोहित के अलावा के एल राहुल ने 39, ईशान किशन ने 33 और अक्षर पटेल ने 26 रनों पारी खेली थी.
बुमराह, जडेजा और कुलदीप के बॉलिंग के आगे पस्त हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज
214 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम 172 रनों के स्कोर पर सिमट गई. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए , जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट और सिराज ने 1 विकेट हासिल किया.
लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका टीम की तरफ से डुनिथ वेललेज ने सर्वािधक 42 रनों का स्कोर बनाया. धनंजय डी सिल्वा ने 41 रन और चरिथ असलंका ने 22 रनों का स्कोर किया. श्रीलंकाई टीम के दोनों ओपनर दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार सके. कप्तान दासुन शनाका मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)