ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिडनी टी-20 : आस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 195 रनों का बड़ा टारगेट

सिडनी टी-20 : आस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 195 रनों का लक्ष्य

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मेजबान आस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा है. मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ की शानदार पारियों के दम पर आस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए.

वेड ने 32 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा. स्मिथ ने 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्लैन मैक्सवेल ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों पर 22 रन बनाए. वह 120 के कुल स्कोर पर शार्दूल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए.

स्मिथ और मोइजेज हेनरिक्स ने फिर टीम के स्कोरबोर्ड को अच्छे से चलाया. दोनों बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेल रहे थे. चौथे विकेट के लिए इन दोनों ने 48 रन जोड़े. स्मिथ 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर हार्दिक पांड्या द्वारा लपके गए. उन्होंने 38 गेंदें खेली और तीन चौके तथा दो छक्के लगाए.

नटराजन ने हेनरिक्स को अपना दूसरा शिकार बनाया. हेनरिक्स ने 18 गेंदों पर 26 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस सात गेंदों पर एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे. डेनियल सैम्स भी तीन गेंदों पर आठ रन बनाकर नाबाद लौटे.

नटराजन किफायती, चहल पिटे

भारत के लिए नटराजन काफी किफायती साबित हुए. अपने कोटे के चार ओवरों में नटराजन ने सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट लिए. चहल काफी महंगे साबित हुए. चार ओवरों में लेग स्पिनर ने 51 रन खर्च करते हुए सिर्फ एक विकेट लिया. दीपक चाहर ने चार ओवरों में 48 रन दिए.

आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर मैथ्यू वेड टीम की कप्तानी कर रहे हैं. फिंच के अलावा जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क बाहर हैं डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टाई को अंतिम-11 में जगह मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×