टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में जीतकर इतिहास रच दिया है. 33 साल बाद किसी टीम ने गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इसके अलावा भारत ने टेस्ट सीरीज भी 2-1 से जीत ली है. भारत ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया के 328 रनों के टारगेट को 7 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया और आखिरी टेस्ट 3 विकेट से जीत लिया.
गिल और पंत ने की जबरदस्त बल्लेबाजी
दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 328 रन चाहिए थे. ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल. रोहित शर्मा सिर्फ 7 रन ही बना सके. इसके बाद पुजारा और गिल के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली. गिल ने 91 रन और पुजारा ने 56 रन बनाए. कप्तान रहाने कुछ खास नहीं कर सके और 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेलीऔर करीब 80 रन ठोक डाले.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 294 पर सिमटी
आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 336 रनों पर रोकते हुए दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर सीमित कर दिया था.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को मिली थी बढ़त
टॉस जीतते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बैंटिंग करने का फैसला किया. लाबुशेन और कप्तान पेन की अच्छी बैटिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए. भारत की तरफ से नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 विकेट झटके.
भारत ने पहली पारी 369 के मुकाबले 336 रन बनाए. निचले क्रम में बैटिंग करते हुए वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन साझेदारी की. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)