ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाकिब को बांग्लादेश क्रिकेट ने भेजा नोटिस, कानूनी कार्रवाई की धमकी

बांग्लादेश और भारत के बीच 3 नवंबर से टी20 सीरीज शुरू होने वाली है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) राष्ट्रीय टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को बोर्ड की शर्तो का उल्लंघन करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी करेगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब हाल ही में एक एंबेसेडर के रूप में ग्रामीणफोन कंपनी से जुड़े हैं.

बीसीबी के खिलाड़ियों के साथ समझौतों के अनुसार, राष्ट्रीय अनुबंध के तहत आने वाले क्रिकेटर टेलीकॉम कंपनी से नहीं जुड़ सकते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि अगर शाकिब ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हसन ने बंगाली अखबार कालेरकांथो से कहा,

“वह इस तरह के करार (टेलीकॉम कंपनी के साथ) नहीं कर सकते. वह इस तरह के समझौते को हमारे अनुबंध पत्र में स्पष्ट रूप से क्यों नहीं कर सकते.”

उन्होंने कहा, "हम कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं. हम इस मामले में किसी को नहीं छोड़ सकते. हम उन्हें और कंपनी को मुआवजा देने को कहेंगे."

बीसीबी अध्यक्ष ने कहा,

“मैंने इसके बारे में 23 अक्टूबर को सुना और फिर मुआवजे के लिए ग्रामीणफोन को कानूनी नोटिस भेजने को कहा. मैं शाकिब को भी एक नोटिस भेजने को कहा है कि ताकि उनका जवाब मिल सके.”

शाकिब शुक्रवार को टीम के अभ्यास सत्र से भी दूर थे. हालांकि कोच रसेल डोमिंगो का कहना है कि वह बुखार के कारण ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं ले सके थे.

0

हाल ही में शाकिब के नेतृत्व में बांग्लादेश के कई बड़े क्रिकेटर्स हड़ताल पर चले गए थे. उन्होंने बीसीबी के सामने अपनी 11 शर्तें रखी. हालांकि 2 दिन बाद ही बोर्ड और हड़ताली खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत में शर्तों पर सहमति बनी थी और खिलाड़ियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी.

बांग्लादेश की टीम 3 नवंबर से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. उसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×