ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019 : चेन्नई सुपर किंग्स को झटका,चोट लगने से ब्रावो बाहर 

CSK के ड्वेन  ब्रावो चोट के कारण बाहर, IPL में धोनी की टीम को झटका 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियंस के हाथों हार के बाद एक और झटका लगा है. धोनी की टीम में अब दो हफ्ते के लिए प्रमुख खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो नहीं होंगे. उन्हें चोट की वजह से बाहर रहना होगा. ब्रावो मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, लिहाजा उन्हें दो हफ्ते का आराम करने के लिए कहा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलिंग ही नहीं बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं ब्रावो

धोनी की टीम के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि ब्रावो सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए अच्छा योगदान करते हैं. उन्होंने आईपीएल के 4 मैचों में 16.28 की औसत से 7 विकेट भी अपने नाम किए हैं. ब्रावो ने सीएसके की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं क्योंकि टीम के और एक खिलाड़ी लुंगी एनगिडी पहले ही चोट के कारण वापस जा चुके हैं. सीएसके की गेंदबाजी को इससे बड़ा झटका लगेगा.चेन्नई को शनिवार को पंजाब के खिलाफ अपना पांचवां मुकाबला खेलना है. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.

0

ब्रावो के बदले खेल सकते हैं मोहित शर्मा

पिछले मैच में ब्रावो का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने आखिरी ओवर में 29 रन दिए थे. लेकिन पिछले सप्ताह राजस्थान के खिलाफ उन्होने आखिरी ओवर में 11 रन बचाए थे.

जीत की हैट्रिक लगाने के बाद चौथे मैच में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस से हार गई थी. अब चेन्नई 6 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जीत की राह पर वापसी करने की कोशिश करेगी. मुंबई ने चेन्नई को 37 रनों हराया था. इस मैच में चेन्नई, मुंबई से खेल के हर विभाग में हारी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रावो के न रहने से धोनी टीम में बदलाव कर सकते हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ मोहित शर्मा के रूप में अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाया था. लेकिन इस मैच में वह विकेट को देखकर हरभजन सिंह और मिशेल सैंटनर की वापसी करा सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×