एजबेस्टन में भारत ने बांग्लादेश को हराकर लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले भारत ने 2011 और 2015 में भी सेमीफाइनल में पहुंचा था. 2011 में तो भारत ने वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था.
इस जीत ने जहां करोड़ों भारतीय फैंस को बेहद खुशी का मौका दिया, तो उनमें से एक खास फैन ने मैच के दौरान सबका दिल जीत लिया. स्टेडियम में मौजूद ये फैन की दीवानगी ऐसी थी, कि मैच के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा भी उनसे मिलने स्टैंड्स में गए.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान प्रार्थना करती हुई एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर सबको याद होगी ही. मुंबई के कई मैचों में वो महिला अक्सर देखी जाती हैं. अब उनकी ही तरह एक नई फैन टीम इंडिया को मिल गई हैं.
एजबेस्टन में जब भारतीय बल्लेबाज रन बरसा रहे थे, तो हजारों भारतीय फैंस के एक बुजुर्ग महिला ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. दोनों गाल पर तिरंगा बना हुआ और हाथों में एक छोटा सा प्लास्टिक का बाजा लिए हुए वो लगातार टीम इंडिया को चीयर कर रही थी. एक बार जब उन पर कैमरे की नजर पड़ी, तो उनको देखकर सभी का जोश बढ़ गया.
फिर तो पूरे मैच में कई बार कैमरा उन पर ही फोकस करता रहा. धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर भी उनकी चर्चा होने लगी. उसके बाद जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक टीम इंडिया की इन खास फैन का नाम चारुलता पटेल है और वो 87 साल की हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्विटर हैंडल से एक इंटरव्यू पोस्ट किया गया, जिसमें चारुलता क्रिकेट को लेकर अपने जुनून के बारे में बता रही हैं. उन्होंने बताया कि उनका जन्म तंजानिया में हुआ था और उनके बच्चे भी क्रिकेट खेलते रहे हैं और इसलिए वो लगातार क्रिकेट देखती रही हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें ये सब अपने बच्चों की तरह लगते हैं, इसलिए वो क्रिकेट देखती हैं.
टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही फैंस को जश्न मनाने का मौका मिला, तो वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली और मैन ऑफ द मैच रहे रोहित शर्मा ने उनसे मुलाकात की.
क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें चारुलता पटेल से मिलने पहुंचे विराट और रोहित उनसे बातें करते दिखे. उन्होंने प्यार से दोनों के गाल को चूम कर अपना आशीर्वाद दिया.
कोहली ने उनके साथ अपनी फोटो भी ट्वीट की और लिखा
“इतने प्यार और सपोर्ट के लिए सभी फैंस का बहुत बहुत शुक्रिया और खास तौर पर चारुलता पटेल जी का. वो 87 साल की हैं और सबसे समर्पित फैंस में से एक हैं. उम्र सिर्फ एक नंबर है, आपका पैशन आपको नई ऊंचाईयों पर ले जाता है. इनके आशीर्वाद से हम अगले मैच की ओर बढ़ेंगे.”
न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में चारुलता ने कहा कि वो हमेशा टीम इंडिया को आशीर्वाद देती हैं और टीम की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं. उन्होनें कहा कि वो दुआ करती हैं कि भारत ये वर्ल्ड कप जीते.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी चारुलता पटेल और विराट कोहली की तस्वीरें ट्वीट की.
अपने जज्बे के कारण चारुलता पटेल सोशल मीडिया पर हिट हो गई और हर कोई उनका भी फैन हो गया.
बहरहाल, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना दी है. अभी भी टीम इंडिया का एक मैच बाकी है. भारतीय टीम 6 जुलाई को लीड्स में श्रीलंका से भिड़ेगी, जिसे जीतकर टीम इंडिया टॉप पोजिशन हासिल करने का प्रयास करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)