ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी दौरे पर पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ पर फैसला अभी नहीं: COA

टीम इंडिया की मांग, पूरे विदेशी दौरे पर पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स (WAGs) को साथ ले जाने की इजाजत मिले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (COA) ने उन सभी खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि क्रिकेटर विदेशी दौरे के दौरान अपनी पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स को दौरा शुरू होने के 10 दिन बाद से अपने साथ रख सकेंगे.

COA के मुताबिक, अभी तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया गया है. COA की एक सदस्य ने कहा कि इस मामले को लेकर जितनी भी खबरें चल रही हैं, वो पूरी तरह से निराधार हैं.

बता दें, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से मांग की थी कि अब टीम इंडिया के पूरे विदेशी दौरे पर पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स (WAGs) को साथ ले जाने की इजाजत दी जाए. कोहली ने यह गुजारिश नवंबर में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. अभी रायशुमारी की जा रही है. हो सकता है कि इसमें अभी और वक्त लगे. इस मामले को लेकर जितनी भी खबरें चल रहीं हैं, वो निराधार हैं.
डायना इडुल्जी, प्रशासकों की समिति (सीओए) की मौजूदा सदस्य 

विराट कोहली ने BCCI से की थी ये अपील

कप्तान विराट कोहली ने BCCI से विदेश दौरों पर पत्नियों को साथ रखने की नीति में बदलाव करने की गुजारिश की थी. कोहली ने कहा था कि पूरे दौरे पर क्रिकेटर्स को अपनी पत्नियों को साथ रखने की इजाजत मिलनी चाहिए.

पहले के नियमों के मुताबिक, क्रिकेटर्स विदेशी दौरे पर अपनी पत्नियों को केवल 14 दिन के लिए ही साथ रख सकते थे. इसे लागू करने के पीछे COA की दलील थी कि परिवार से दूर रहने पर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, कि हाल ही में ऐसी खबरें आईं थीं कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली की विदेशी दौरों पर क्रिकेटरों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स के साथ रहने के मसले पर दी गई अर्जी को स्‍वीकार कर लिया है. खबरों में कहा गया था कि बोर्ड ने विदेशी दौरा शुरु होने के पहले 10 दिन को छोड़कर बाकी पूरे टूर के लिए पत्‍नी और गर्लफ्रेंड्स (WAGs) को साथ रहने की इजाजत दे दी है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर जाना है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि COA जल्दी ही इस पर फैसला सुना सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×