ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 विकेट लेने वाले शमी को सेमीफाइनल में जगह न मिलने पर कोच हैरान

शमी को सेमीफाइनल में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC वर्ल्ड कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में शामिल न किए जाने से उनके कोच बदरुद्दीन सिद्दिकी हैरान हैं. शमी को सेमीफाइनल में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.

शमी ने इस वर्ल्ड कप में चार मैचों में 14 विकेट लिए हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था लेकिन तब यह माना गया था कि उन्हें आराम दिया गया है. बदरुद्दीन ने आईएएनएस से कहा कि वह शमी को सेमीफाइनल में टीम में न लिए जाने से हैरान हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोच बदरुद्दीन ने कहा-

मैं हैरान हूं. जिसने चार मैचों में 14 विकेट लिए हैं उसे आप कैसे बाहर रख सकते हैं? आप एक तेज गेंदबाज से और क्या उम्मीद रखते हैं. मुझे लगा था कि श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया है इसका मतलब है कि नॉकआउट मैचों में उन्हें तरोताजा रखने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मेरा आंकलन साफ तौर पर गलत साबित हुआ.

उनसे जब पूछा गया कि शमी की बल्लेबाजी एक कारण हो सकती है क्योंकि अंत में भुवनेश्वर कुमार रन कर सकते हैं? इस पर कोच ने कहा, "सच में? अगर आप शमी और भुवनेश्वर की बल्लेबाजी के भरोसे हो तो फिर हम हर सूरत में मैच हारेंगे. ईमानदारी से कहूं तो, अगर टॉप-6 आपके लिए रन नहीं कर सकते तो बाकी के बल्लेबाज भी नहीं कर सकते. टूर्नामेंट की शुरुआत में उन्हें मौका नहीं दिया गया था लेकिन बाद में जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अपने आप को साबित किया है." कोच ने साथ ही शमी को चोट की आशंका को भी खारिज कर दिया है.

उन्होंने कहा, "मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के बाद उनसे आखिरी बार बात की थी. मुझे लगता है कि जिस लय में वो गेंदबाजी कर रहा था वो यह बताने के लिए काफी थी कि वह पूरी तरह से फिट हैं. अगर उन्हें कल या एक दिन पहले कोई नई चोट लगी हो तो इसके बारे में मुझे नहीं पता."

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×