ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नस्लीय विवाद को लेकर भारत से मांगी माफी

मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर मैच के दौरान नस्लीय टिप्पणी 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में उपजे नस्लीय विवाद पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने भारतीय टीम से माफी मांगी है. सीए ने कहा कि वह इस मामले में आईसीसी की जांच का इंतजार कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को दर्शकों की तरफ से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने की शिकायत की थी. रविवार को भी यह जारी रहा और सिराज ने इस मामले को उठाया.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की इंटिग्रिटी यूनिट के मुखिया सीन कैरोल ने कहा है कि जिन लोगों ने बुमराह और सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कैरोल के हवाले से लिखा है, "क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस खराब व्यवहार की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करती है. अगर आप नस्लीय टिप्पणी करते हैं तो आपका आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में स्वागत नहीं हैं."

0

उन्होंने कहा, "सीए शनिवार को एससीजी पर हुए मामले में आईसीसी की जांच का इंतजार कर रही है. एक बार जब वह लोग पहचान लिए जाएंगे तो सीए उनके खिलाफ शोषण रोधी नियम के तहत सख्त से सख्त कदम उठाएगी, जिसमें लंबा बैन, निलंबन और एनएसडब्ल्यू पुलिस के पास मामला भेजना शामिल है. सीरीज के मेजबान के तौर पर हम भारतीय क्रिकेट टीम में अपने दोस्तों से माफी मांगते हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि हम मामले की तह तक जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×