ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: बांग्लादेश के सामने दक्षिण अफ्रीका ढेर, लगातार दूसरी हार

दक्षिण अफ्रीका का अगला मैच 5 जून को भारत के खिलाफ है

छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में रविवार को पहला बड़ा शिकार देखने को मिला. बांग्लादेश ने वनडे रैंकिंग में अपने से काफी ऊपर की टीम दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने जीत से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की.

बांग्लादेश के 330 रन के जवाब में दिग्गजों से भरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 308 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड कप में ये लगातार दूसरी हार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश इस वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने वाली पहली एशियाई टीम बनी है. इससे पहले पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान अपने-अपने मैच हार चुके हैं.

अफ्रीकी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की, लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी. हाशिम अमला के बिना उतरी अफ्रीकी टीम के लिए क्विंटन डि कॉक और एडन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. यहां पर दोनों के बीच रन लेने के दौरान गलतफहमी हुई और डि कॉक 23 रन बनाकर रन आउट हो गए

इसके बाद कप्तान डु प्लेसी और मार्करम ने भी 53 रन जोड़े. मार्करम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए और शाकिब अल हसन की गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान डु प्लेसी भी 62 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाज लगातार विकेट खोते रहे.

जेपी डुमिनी और वैन डर डुजेन ने टीम को आखिर तक ले जाने की कोशिश की लेकिन वो भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. बांग्लादेश के गेंदबाज लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 3, जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन ने 2 विकेट लिए.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश ने मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 330 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में ये बांग्लादेश का सबसे बड़ा स्कोर है. बांग्लादेश ने पिछला बड़ा स्कोर 329 रन था, जो उसने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.

एक के बाद एक लगातार दो विकेट खोने के बाद टीम के अनुभवी बल्लेबाज और दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टीम को संभाला. शाकिब का साथ दिया विकेटकीपर और पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 142 रन की शानदार पार्टनरशिप की और बांग्लादेश को मजबूत स्कोर की ओर ले गए.

बांग्लादेश को तमीम इकबाल (16) और सौम्य सरकार (42) ने तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में ही 60 रन जोड़ दिए. टीम ने इसके बाद 75 के स्कोर पर सरकार का भी विकेट गंवा दिया.

इस बीच शाकिब और मुश्फिकुर रहीम ने अपनी अपनी फिफ्टी पूरी की. शाकिब का यह 43वां अर्धशतक था. उन्होंने 84 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, मुश्फिकुर ने 34वां अर्धशतक लगाते हुए 80 गेंदों में 78 रन बनाए.

आखिरी ओवरों में महमुदुल्लाह (46 नॉट आउट) और मोसद्दक हुसैन (26) ने छठे विकेट के लिए 66 रन जोड़कर बांग्लादेश को 300 के पार पहुंचा दिया. महमुदुल्लाह ने 33 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का जड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण अफ्रीका की ये लगातार दूसरी हार है. टीम को अपने पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 104 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

अफ्रीका का अगला मैच और भी मुश्किल होने वाला है क्योंकि उनके सामने वर्ल्ड कप की मजबूत दावेदार और वनडे रैंकिंग में नंबर 2 भारतीय टीम होगी. ये भारत का पहला मैच होगा.

ब्रीफ स्कोर

बांग्लादेश-

  • मुश्फिकुर रहीम- 78 (80गेंद, 4x8), शाकिब अल हसन- 75 (84 गेंद, 4x8, 6x1)
  • मॉरिस- 2/53, ताहिर- 2/57

दक्षिण अफ्रीका-

  • डु प्लेसी- 62 (53 गेंद, 4x5, 6x1), डुमिनी- 45 (37 गेंद, 4ंx4)
  • मुस्तफिजुर- 3/67, सैफुद्दीन- 2/57

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×