ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या राहुल के शतक से दूर हुआ टीम इंडिया का सबसे बड़ा सिर दर्द?

विजय शंकर की मौजूदगी में केएल राहुल ने शतक जमाकर अपनी दावेदारी मजबूत की

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अपने आखिरी वॉर्म-अप मैच में मंगलवार को भारत ने बांग्लादेश को 95 रन से हरा दिया. भारत की जीत में केएल राहुल और धोनी के शतकों के अलावा ‘कुल-चा’ यानि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया.

हालांकि, इस जीत का सबसे सकारात्मक पक्ष रहा केएल राहुल का शतक. राहुल ने ये शतक चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतर कर लगाया. तो क्या ये समझा जा सकता है कि भारत की नंबर 4 की समस्या सुलझ गई है?

इसके लिए कप्तान विराट कोहली के बयान को पढ़कर समझा जा सकता है. कोहली ने मैच खत्म होने के बाद राहुल को लेकर जो बात कही, उससे तो यही इशारा मिलता है कि टीम की नंबर 4 पोजिशन की खोज फिलहाल खत्म हो गई है.

“बांग्‍लादेश के खिलाफ अभ्‍यास मैच में सबसे सकारात्‍मक केएल राहुल का चौथे नंबर पर सफल प्रदर्शन रहा दूसरे लोगों को अपना रोल अच्छे से पता हैइसलिए जरूरी था कि केएल राहुल रन बनाए, क्योंकि वे शानदार खिलाड़ी हैं.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में राहुल ने अच्छी रफ्तार से रन बनाए. राहुल ने सिर्फ 99 गेंद में 108 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. राहुल और धोनी ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 164 रन जोड़े.

वहीं, वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चौथे नंबर का विकल्प सोचकर शामिल किए गए विजय शंकर कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 2 रन ही बना पाए. हालांकि इसमें भी टीम के लिए राहत की बात है, कि शंकर अपनी चोट से उबर गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच के बाद केएल ने भी कहा कि वो इस लेवल पर हर खिलाड़ी को फ्लेक्सिबल होना चाहिए और टीम की जरूरत के मुताबिक खेलने के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए. राहुल ने कहा कि वो किसी भी रोल के लिए तैयार हैं.

“आपको फ्लेक्सिबल होना चाहिए और जहां भी बल्लेबाजी की जरूरत हो, तैयार रहना चाहिए. एक खिलाड़ी के रूप में आपको किसी भी भूमिका के लिए तैयार रहने की जरूरत है. हम सभी तैयार रहते हैं और जो भी रोल हमें दिया जाए, हम कोशिश करते हैं कि उसमें सबसे अच्छा कर सकें.”
केएल राहुल, भारत

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वॉर्म-अप मैच में भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के कारण टीम 200 रन भी नहीं बना पाई और हार झेलनी पड़ी. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी दोनों ओपनर कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने लय में लौटने के संकेत दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×