इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ‘अवे जर्सी’ में टीम इंडिया की पहली झलक सामने आई है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नई जर्सी में तस्वीरें पोस्ट की. साथ ही इस फोटो शूट की तस्वीरें और वीडियो क्रिकेट वर्ल्ड कप के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी पोस्ट की गई.
शुक्रवार को ही भारतीय टीम की जर्सी सप्लायर नाइकी ने टीम इंडिया की ऑरेंज और नीले रंग की अवे जर्सी लॉन्च की थी.
बीसीसीआई ने भी ट्विटर पर टीम इंडिया की इस जर्सी की तस्वीरें पोस्ट कर फैंस से पूछा था कि उनका क्या खयाल है.
आईसीसी के ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का इस नई जर्सी में वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें टीम के सदस्य फोटोशूट में व्यस्त नजर आए.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने भी नई जर्सी में अपनी फोटो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की. केएल राहुल के साथ पोस्ट की अपनी फोटो में शमी ने लिखा- “नई जर्सी में अगले मैच के लिए तैयार”
वहीं चहल ने भी अपनी ऑरेंज और ब्लू जर्सी में अपनी फोटो पोस्ट कर लिखा- “नई जर्सी में मुकाबले को तैयार”
भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में भी एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट की गई.
- 01/04केदार जाधव(फोटोः इंस्टाग्राम/Indian Cricket Team)
- 02/04भुवनेश्वर कुमार(फोटोः इंस्टाग्राम/Indian Cricket Team)
- 03/04महेंद्र सिंह धोनी(फोटोः इंस्टाग्राम/Indian Cricket Team)
- 04/04दिनेश कार्तिक(फोटोः इंस्टाग्राम/Indian Cricket Team)
भारतीय टीम का अगला मुकाबला रविवार 30 जून को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ है. ये पहला मौका होगा जब टीम इंडिया अपनी नियमित ब्लू जर्सी के बजाए किसी दूसरे रंग की जर्सी में मैदान में उतरेगी. आईसीसी के नियम के तहत भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ नीली के बजाए दूसरे रंग की जर्सी में उतरना पड़ रहा है.
बेहतरीन फॉर्म में चल रही टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 की इकलौती टीम है, जो एक भी मैच नहीं हारी है. भारत ने अभी तकऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को हराया है, जबकिन्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारत के 11 प्वाइंट्स हैंऔर सेमीफाइनल में जगह लगभग तय है.
टीम को इंग्लैंड के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ भी मैच खेलना है. वहीं इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति है. उसके सिर्फ 8 प्वाइंट्स हैं और भारत के अलावा उसका मैच न्यूजीलैंड से भी होना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)