ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कपः कोहली को उम्मीद, टीम के लिए सेमीफाइनल में खेलेंगे धवन

शिखर धवन करीब 3 हफ्तों तक टीम से बाहर रहेंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि चोटिल शिखर धवन पर नजर रखी जा रही है और कुछ दिनों तक उनके अंगूठे पर प्लास्टर रहेगा. इसके साथ ही कोहली ने कहा कि टीम को उम्मीद है कि धवन सेमीफाइनल तक उपलब्ध हो जाएगें.

धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी और वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. टीम ने अभी उनके विकल्प का ऐलान इसलिए नहीं किया क्योंकि टीम को उनकी वापसी की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नॉटिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचभारत का तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच में टीम इंडिया धवन के बिना उतरने वाली थी. मैच में टॉस तक नहीं हो सका.

कोहली ने मैच रद्द होने की घोषणा के बाद कहा,

“धवन के अंगूठे पर कुछ दिन तक प्लास्टर रहेगा और इसके बाद हम उनकी स्थिति देखेंगे. उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हों और टूर्नामेंट के बाद के मैचों में उपलब्ध रहें साथ ही सेमीफाइनल में भी.”

वहीं टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने भी कहा कि धीरे-धीरे धवन की स्थिति को जांचते रहेंगे. उन्होंने माना कि ये बड़ा चैलेंज होने वाला है.

“हमें हल्की गेंद से उनकी स्थिति जांचनी पड़ेगी. फिर धीरे-धीरे हमें क्रिकेट बॉल से टेस्ट करेंगे. ये काफी चुनौतीपूर्ण होगा.”
आर. श्रीधर, भारत के फील्डिंग कोच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पैट कमिंस की एक शॉर्ट बॉल धवन के अंगूठे पर लगी और फिर उन्हें मैच के बीच में फिजियो की मदद लेनी पड़ी. हालांकि इसके बाद भी धवन खेलते रहे और शानदार शतक लगाया. हालांकि धवन फील्डिंग के लिए नहीं उतर पाए थे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से 2 दिन पहले ही धवन के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रेक्चर की बात सामने आई. इसके बावजूद टीम प्रबंधन ने उनके ठीक होने का इंतजार कर रहा है. इसलिए उनके बदले किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया. हालांकि, ऋषभ पंत को बतौर कवर इंग्लैंड भेजा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×