ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउथ अफ्रीका को एक और बड़ा झटका, डेल स्टेन वर्ल्ड कप से बाहर

साउथ अफ्रीका के पेसर लुंगी एनगिडी पहले ही भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप में लगातार दो हार के बाद भी साउथ अफ्रीका की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. पहले तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट के कारण करीब 10 दिनों के लिए बाहर हो गए और अब टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बोर्ड ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरेन हैंड्रिक्स को स्टेन के बदले टीम में शामिल किया है.

कंधे की चोट से जूझ रहे स्टेन को कंधे में दूसरी बार चोट लग गई. इलाज के दौरान इसमें कोई सुधार नहीं हुआ. इसके चलते स्टेन को आने वाले वक्त के लिए गेंदबाजी करने से रोक दिया गया है.

स्टेन को आईपीएल-12 के दौरान कंधे में चोट लगी थी. आईपीएल में मिड सीजन के दौरान बैंगलोर की टीम में शामिल हुए स्टेन ने सिर्फ 2 मैच खेले. इसके बाद कंधे की चोट के चलते वो वापस साउथ अफ्रीका लौट गए थे.

अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप टीम की घोषणा होने के बाद से ही चोट से परेशान रही है.

पहले मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की शार्ट बॉल ओपनर हाशिम अमला के हेलमेट पर लगी, जिसके चलते अमला को मैदान छोड़ना पड़ा था. अमला टीम के दूसरे मैच में भी नहीं खेल पाए थे और बांग्लादेश ने वो मैच 21 रन से जीत लिया था. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान लुंगी एनगिडी भी चोटिल हो गए थे और भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे.

साउथ अफ्रीका का तीसरा मैच बुधवार को मजबूत भारतीय टीम से होगा. अफ्रीका के लिए इस मैच में जीत बहुत जरूरी है. लेकिन इन झटकों से टीम के कैंपेन को भारी नुकसान पहुंच सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×