ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Afg: पहले अफगान और फिर फैंस की फिरकी में उलझी टीम इंडिया

अफगानिस्तान के स्पिनरों ने भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथैंप्टन में शनिवार को कुछ ऐसा नजारा दिखा जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. एक ओर थी वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन टीम भारत और दूसरी तरफ लगातार 5 मैच हार चुकी अफगानिस्तान की टीम.

माना तो ये जा रहा था कि मैच एकतरफा होगा, लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाजों को पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक कोई मौका नहीं दिया और टीम इंडिया सिर्फ 224 रन बना सकी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने गेंदबाजी की शुरुआत की और अपने तीसरे ही ओवर में इन-फॉर्म रोहित शर्मा को आउट कर दिया. सिर्फ विराट कोहली ही बिना किसी परेशानी के अफगानिस्तान के गेंदबाजों का सामना कर रहे थे.

हालांकि वो भी स्पिनर मोहम्मद नबी की गेंद पर कैच आउट हो गए. केएल राहुल और विजय शंकर ने शुरुआत तो की, लेकिन वो भी उसे बड़ी पारी में बदल नहीं सके और स्पिन अटैक के शिकार हुए.

इस बीच धोनी और केदार जाधव ने क्रीज पररहते हुए 57 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन इसके लिए उन्होंने जितना वक्त लिया उसके चलते रनरेट बढ़ नहीं सका. दोनों ने 84 गेंद खेलकर 58 रन बनाए.

अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी कितनी खतरनाक रही उसका सबसे बेहतरीन उदाहरण दिखा, 47वें ओवर में. राशिद खान के इस ओवर में पहले तो जाधव LBW होने से बचे और फिर उस ओवर में एक भी रन नहीं निकल पाया. यानी पारी का 47वां ओवर मेडन गया. हालांकि एक रन वाइड से जरूर मिला.

इस बीच अफगानिस्तान की गेंदबाजी और भारत की बल्लेबाजी, खासतौर पर धोनी और केदार जाधव की धीमी पार्टनरशिप पर फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं दी. कुछ ने इस बैटिंग की आलोचना की, तो कईयों ने मजे भी लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मैच से पहले के 3 मैचों में भारतीय बल्लेबाज एक बार भी स्पिनर्स की गेंद पर आउट नहीं हुए थे, लेकिन इस मैच में अफगानिस्तान के स्पिनरों ने ही भारत के शुरुआती 5 विकेट निकाल लिए.

इतना ही नहीं, अफगानिस्तान के 2 तेज गेंदबाजों ने सिर्फ 16 ओवर में 105 रन खर्च डाले, जबकि 4 स्पिनर्स ने मिलकर 34 ओवर में सिर्फ 119 रन दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×