ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया की खेल भावना पर वकार का सवाल, लोगों ने पूछा-‘1999’ भूल गए?

भारत की हार से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार ने जहां इंग्लैंड को एक नई जान दी है, तो वहीं कुछ देशों की उम्मीदों को झटका दिया है. इसलिए इस हार के बाद भारतीयों से ज्यादा दुखी पाकिस्तानी नजर आ रहे हैं. बात यहां तक पहुंच गई है कि वो भारतीय टीम के इरादों पर सवाल उठा रहे हैं.

इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस, जिन्होंने भारतीय टीम की खेल भावना पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि उनके पूर्व साथी शोएब अख्तर का मानना है कि भारतीय टीम ने अपनी पूरी कोशिश की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड ने रविवार को एजबेस्टन में खेले गए मैच में भारत के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम 306 रन ही बना सकी और मैच हार गई. यह उसकी इस विश्व कप में पहली हार है.

इस हार से पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में जाने की संभावना को नुकसान हुआ है. वकार ने साफ शब्दों में तो नहीं कहा लेकिन अप्रत्यक्ष तरीके से यह कहने की कोशिश की है कि भारत ने जानबूझकर मैच गंवाया ताकि पाकिस्तान सेमीफाइनल में न पहुंच पाए.

वकार ने ट्विटर पर लिखा,

“आप कौन हैं यह बात मायने नहीं रखती. आप अपने जीवन में क्या करते हैं, वो आपको परिभाषित करता है. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में जाएगी या नहीं लेकिन एक बात साफ है. कुछ चैम्पियंस की खेल भावना की परख जरूर हो गई और वो इसमें बुरी तरह से विफल हुए.”

इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली और सिकंदर बख्त ने भारत-इंग्लैंड मैच से पहले कहा था कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने से रोकने के लिए भारतीय टीम जानबूझ कर हारेगी.

0

“पाकिस्तानियों की दुआ काम न आई”

हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

“यह पहली बार था जब पाकिस्तान फैंस भी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत की दुआ कर रहे थे. हालांकि ऐसा लगा कि उनकी दुआ भारत तक नहीं पहुंच सकी और वे मैच हार गए. मुझे पूरा विश्वास है कि भारत ने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी यह कोशिश पाकिस्तान की मदद नहीं कर सकी और अब हमें उम्मीदों के सहारे रहना होगा.”

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने परिस्थितियों का पूरा इस्तेमाल किया और भारतीय गेंदबाजी की पोल खोल दी.

भारत अगर इंग्लैंड को हरा देता तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाती, लेकिन अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच हर हाल में जीतना होगा और दूसरी टीम के मैचो के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि कई ट्विटर यूजर्स ने वकार यूनुस को खेल भावना का पाठ पढ़ाते हुए उनकी खुद की हरकत के बारे में याद दिलाया.

जब 1999 में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे, तो उस वक्त आखिरी विकेट के तौर पर वसीम अकरम और वकार यूनुस क्रीज पर थे. उस मैच के बारे में एक बार वसीम अकरम ने कहा था कि वकार चाहता था कि कोई एक रन आउट हो जाए ताकि कुंबले को पूरे 10 विकेट न मिलें.

पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश से भिड़ना है. इससे पहले भारत का मुकाबला 2 जुलाई को बांग्लादेश से होगा. जबकि 3 जुलाई को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×