ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित के इस शतक ने की गांगुली के 16 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

पिछले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने एक बार फिर लय में लौटे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में वर्ल्ड कप के 38वें मैच में रोहित शर्मा ने तीसरा शतक जड़ दिया. इसके साथ ही 2019 वर्ल्ड कप में रोहित सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली लिस्ट में नंबर-1 पर विराजमान हो गए हैं. सबसे खास बात ये है कि रोहित के इस शतक में एक भी छक्का नहीं था.

अभी तक वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने एक टूर्नामेंट में 3 से ज्यादा शतक नहीं लगाए हैं. रोहित ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सौरव गांगुली ने भी साल 2003 वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाए थे. तब गांगुली टीम के कप्तान भी थे. इनके अलावा 1996 वर्ल्ड कप में मार्क वॉ और 2007 में मैथ्यू हेडन भी तीन-तीन शतक जड़ चुके हैं. वहीं सबसे ज्यादा शतक की बात करें, तो ये रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के नाम है. इन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में चार शतक जड़े थे.

पिछले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने एक बार फिर लय में लौटे हैं

पिछले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा एक बार फिर लय में लौटे और अपने वनडे करियर का 25वां शतक लगाया. देखिए इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए हर मैच में रोहित का स्कोर-

  • 5 जून (बनाम साउथ अफ्रीका)- 122* रन
  • 9 जून (बनाम ऑस्ट्रेलिया)- 57 रन
  • 13 जून (बनाम न्यूजीलैंड)- मैच रद्द
  • 16 जून (बनाम पाकिस्तान)- 140 रन
  • 22 जून (बनाम अफगानिस्तान)- 1 रन
  • 27 जून (बनाम वेस्टइंडीज)- 18 रन
  • 30 जून (बनाम इंग्लैंड)- 102 रन

रोहित शर्मा अब तक छह मैचों में कुल 440 रन बना चुके हैं. इस वर्ल्ड कप रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अभी छठे स्थान पर है. जबकि भारतीय खिलाड़ियों में नंबर वन पर है. 93.81 स्ट्राइक रेट के साथ रोहित ने 469 गेंदें खेली हैं. इस दौरान 46 चौकें और 7 छक्के लगाए हैं.

0

रोहित शर्मा के इस प्रदर्शन को कई पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने भी सराहा..

इसके साथ ही रोहित के वर्ल्ड कप में अब तक कुल 4 शतक हो गए हैं और वो इस मामले में भी सौरव गांगुली, मार्क वॉ और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के बराबर आ गए हैं. रोहित ने अपना पहला वर्ल्ड कप शतक 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×