ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनेरिया पर बोले गौतम गंभीरः ‘ये है पाकिस्तान की शर्मनाक सच्चाई’

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से मदद की अपील की

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ उनके धर्म के आधार पर टीम में होने वाले भेदभाव पर भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. गंभीर ने कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री खुद एक पूर्व क्रिकेटर रह चुका है, वहां खिलाड़ी के साथ ऐसा टॉर्चर होना सही नहीं है.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक टीवी शो के दौरान खुलासा किया था कि उनके साथी खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने पक्षपातपूर्ण बर्ताव किया और उसके साथ खाना भी नहीं खाते थे क्योंकि वह हिंदू था.

पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर रहे गंभीर ने कहा कि ये पाकिस्तान की सच्चाई है, जबकि भारत में अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ियों को लंबे समय तक कप्तान बनाया गया.

ये सच्चाई है पाकिस्तान की. एक तरफ हिंदुस्तान में मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिन्हें लंबे समय तक कप्तान बनाकर रखा गया. दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जिनके प्रधानमंत्री इमरान खान हैं और उसके बावजूद किसी खिलाड़ी को इस तरह का टॉर्चर झेलना पड़ रहा है, जिसने अपने देश के लिए 60-65 टेस्ट खेले. ये शर्म की बात है.
गौतम गंभीर

खिलाड़ियों का ये हाल, तो अल्पसंख्यकों का क्या होगा?

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें हमेशा से ही दुनिया में बड़ा मुद्दा रहा है. हालांकि पाकिस्तान इससे इंकार करता रहा है, लेकिन दानिश कनेरिया के मसले ने इस पर फिर से उठा दिया है.

इस पर ही गंभीर ने कहा कि आम अल्पसंख्यकों का वहां क्या हश्र होगा. गंभीर ने कहा- “अगर खिलाड़ियों के साथ ऐसा कर सकते हैं, तो सोचिए हिंदू, सिख और ईसाई जैसेअल्पसंख्यकों पर क्या बीतती होगी.”

उन्होंने याद दिलाया कि टीम इंडिया में सालों से कई अल्पसंख्यक खिलाड़ी हिस्सा रहे हैं और उन्हें हमेशा ही सम्मान मिला है.

जिस देश में मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे लोग कप्तान बने, मोहम्मद कैफ को इतनी इज्जत मिली. इरफान पठान, मुनफ पटेल...इतने ज्यादा खिलाड़ी खेले हैं. मुनफ पटेल मेरे बेहद खास दोस्त हैं. हम सब मिलकर देश का नाम रोशन करने के लिए काम करते थे.
गौतम गंभीर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान को करनी चाहिए मदद

शोएब के खुलासे के बाद एक बयान में कनेरिया ने कहा था कि उनका जीवन सही नहीं चल रहा है और यही कारण है कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से गुजारिश करते हैं कि वह इस मुश्किल हालात से निकलने में उनकी मदद करें.

गंभीर ने भी दानिश की बात का समर्थन किया और कहा कि इमरान खान प्रधानमंत्री से पहले एक क्रिकेटर हैं और उन्हें मदद करनी चाहिए.

“इमरान खान प्रधानमंत्री से पहले एक खिलाड़ी रहे हैं. उन्हें दानिश कनेरिया की हर तरह से मदद करनी चाहिए. उन्होंने अपने देश के लिए 60-65 टेस्ट खेले और 200 से ज्यादा विकेट आपने लिए और फिर भी टॉर्चर झेलना पड़ रहा है, तो ये स्थिति बेहद खराब है.”
गौतम गंभीर

दाएं हाथ के लेग स्पिनर कनेरिया ने 2000 से 2010 के बीच पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट खेले. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए 261 विकेट लिए. वह पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी हैं. इससे पहले अनिल दलपत पाकिस्तान के लिए खेले थे, जो कनेरिया के चाचा थे. वह 1980 के दशक में बतौर विकेटकीपर पाकिस्तान के लिए खेले थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×