ADVERTISEMENTREMOVE AD

SRH vs DC: हैदराबाद ने देखा डेविड वॉर्नर को ठुकराने का इंतकाम, गंवाना पड़ा मैच

David Warner IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने SRH को 21 रनों से हरा दिया. वॉर्नर ने मैच में सबसे ज्यादा 92 रन बनाए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

David Warner DC vs SRH: यदि आप रेगुलर सोशल मीडिया यूजर हैं तो कभी न कभी एक लाइन जरूर सुनी होगी- "ठुकरा के मेरा प्यार इंतकाम देखेगी". अब आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में डेविड वॉर्नर की पारी देखने के बाद ऐसा लगता है कि मानो वॉर्नर हैदराबाद से कह रहे हों कि ठुकरा के मुझे टीम से अब तुम हार देखोगे.

दरअसल दिल्ली ने बुधवार, 5 मई को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया. इसमें सबसे अहम योगदान डेविड वॉर्नर का रहा जिन्होंने 92 रनों की तूफानी पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 186रन ही बना सकी और मैच 21 रनों से दिल्ली के खाते में रहा.

हैदराबाद का SRH से हुआ था मोहभंग 

सन राइजर्स हैदराबाद के लिए 4,000 से ज्यादा रन बनाने वाले और फ्रेंचाइजी को अपनी कप्तानी में एकलौती आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले डेविड वार्नर को ऑरेंज आर्मी ने पिछले साल किनारे कर दिया था.

पहले कप्तानी गई थी

IPL 2021 के पहले भाग में डेविड वार्नर से SRH ने कप्तानी छीन ली थी गई और उनकी जगह केन विलियमसन को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. वॉर्नर हैदराबाद को ट्रॉफी दिलाने वाले एकलौते कप्तान थे, लेकिन उनपर टीम ने पिछले साल भरोसा नहीं जताया.

फिर टीम से हुई थी छुट्टी

कप्तानी से हटाने के बाद उन्हें अचानक राजस्थान के खिलाफ एक मैच में टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद वॉर्नर कभी ऑरेंज जर्सी में नजर नहीं आए.

हालांकि वॉर्नर का पिछला सीजन अब तक का सबसे खराब सीजन रहा, जिसमें उन्होंने आठ मैचों में सिर्फ 195 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107.73 जबकि एवरेज लगभग 24 का था.

अंत में फ्रैंचाइजी ने भी निकाला

अंत में जब बारी मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने आई तो SRH ने अपने सबसे सफल खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. वॉर्नर ने भी इसे स्वीकार किया और आगे बढ़ गए.

इस सीजन अब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.75 करोड़ में खरीद लिया. अब वॉर्नर दिल्ली के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं. वे 8 मैचों में 356 रन बना चुके हैं. SRH के खिलाफ तो जीत का कारण भी वॉर्नर ही हैं. यानी वॉर्नर ने अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी को बता दिया है कि उनका फैसला पूरी तरह गलत था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×