ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंह से खून उगलते धोनी की फोटो देख आलोचकों पर टूट पड़े फैन

इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 42 रन बनाए थे और आउट नहीं हुए थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले कुछ वक्त से पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी लगातार आलोचकों और क्रिकेट फैंस के निशाने पर हैं. कई मौकों पर बल्लेबाजी में धोनी का संघर्ष मैदान पर दिखता रहा है. इस वर्ल्ड कप में भी लगातार हर मैच में तेजी से रन बनाने में धोनी को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

इससे भारतीय फैंस और पूर्व क्रिकेटर भी काफी निराश दिखे हैं और यहां तक कह दिया गया है कि धोनी की बल्लेबाजी में एक जज्बे और बड़े इरादे की कमी दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ ऐसा ही एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच के दौरान दिखा. लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम आखिरी ओवरों में तेजी से रन नहीं बना सकी. इस दौरान क्रीज पर धोनी और केदार जाधव थे. धोनी ने उस मैच में 32 गेंद में 41 रन जरूर बनाए लेकिन जिस तरह की फिनिशिंग के लिए धोनी जाने जाते थे वो उस पारी में नहीं दिखा.

हालांकि इस पारी के दौरान किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया कि धोनी लगातार दर्द से जूझ रहे थे.

मैच के दौरान दो बार धोनी के अंगूठे में में चोट लगी थी. पहले विकेटकीपिंग के दौरान और उसके बाद बल्लेबाजी के दौरान. इसके बाद धोनी ने अपने चोटिल अंगूठे से खून मुंह से निकालकर मैदान पर थूका. धोनी की ये फोटो सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

इसके बाद से कई फैंस ने धोनी के जज्बे को सलाम किया है और टीम और क्रिकेट को लेकर उनके जुनून की तारीफ कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जो वर्ल्ड कप भारत की पहली हार थी. हालांकि टीम इंडिया ने एक बार फिर एजबेस्टन में मंगलवार 2 जुलाई को बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. भारत का आखिरी लीग मैच 6 जुलाई को लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ है.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×