ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीका शर्मसार, टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार

साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 274 रन पर ढेर हो गई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड ने जोहानसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार 27 जनवरी को मेजबान साउथ अफ्रीका को 191 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड ने चौथी पारी में मेजबान टीम के सामने 466 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम सिर्फ 274 रन पर ढेर हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में भी तेज गेंदबाज मार्क वुड का जलवा रहा, जिन्होंने 4 विकेट हासिल कर साउथ अफ्रीका को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया. वुड ने पहली पारी में भी 5 विकेट हासिल किए थे.

मेजबान टीम के शीर्ष क्रम ने तो इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने कुछ जुझारूपन दिखाया लेकिन निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा. शीर्ष क्रम और मध्य क्रम के बल्लेबाज भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं सके.

रासी वान डर डुसैन ने मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 98 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 138 गेंदों का सामना कर 15 चौके और दो छक्के लगाए.

पीटर मलान (22) और डीन एल्गर (24) पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी थी लेकिन दोनों बल्लेबाज 89 रनों के कुल स्कोर तक ही पवेलियन लौट चुके थे.

डुसेन को कप्तान फाफ डु प्लेसी का साथ मिला, लेकिन कप्तान भी 35 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की. 181 के कुल स्कोर पर कप्तान आउट हो तो 187 के कुल स्कोर पर वुड ने डुसैन को शतक पूरा करने से रोक दिया.

यहां मेजबान टीम की हर तय लग रही थी. क्विंटन डी कॉक (39) और टेम्बा बावुमा (27) ने मैच बचाने की कोशिश की लेकिन विफल रहे. पूरी टीम 77.1 ओवरों में पवेलियन लौट ली.

वुड के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए. क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 400 रन बनाए थे. उसने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 183 रनों पर रोकते हुए दूसरी पारी में 217 रनों के साथ उतरी थी. दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 248 रन बना साउथ अफ्रीका को विशाल स्कोर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×