ADVERTISEMENTREMOVE AD

भावुक हुए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर, कहा: “इस जैसा कोई मैच नहीं”

इंग्लैंड ने अपने चौथे फाइनल में पहुंचकर पहली बार खिताब जीता

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसका इंतजार उसे लंबे समय से था. क्रिकेट को इसका नया बादशाह मिल गया- इंग्लैंड. 2015 में ग्रुप स्टेज में ही बाहर होने वाला इंग्लैड इस बार अपने ही घर में सबको पछाड़ कर अपना पहला खिताब जीतने में कामयाब रहा.

रविवार 14 जुलाई को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक इस फाइनल में इंग्लैंड ने दो बार टाई हुए स्कोर के बाद न्यूजीलैंड को सुपर ओवर के आखिर में हरा कर वर्ल्ड चैंपियन बन गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके साथ ही 23 साल बाद क्रिकेट को इसका नया चैंपियन मिला. आखिरी बार 1996 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर श्रीलंका ने वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार और भारत ने एक बार ये खिताब जीता.

दोनों टीमों ने अपने-अपने हिस्से के 50 ओवरों में 241 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में खिंच गया. 50 ओवर के क्रिकेट में ये पहला मौका था जब सुपर ओवर से मैच का फैसला किया गया. इतना ही नहीं, ये भी पहली बार हुआ कि किसी मैच का सुपर ओवर भी टाई हो गया.

इंग्लैंड की कई पूर्व क्रिकेटर जो कभी इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए, उन्होंने अपने देश को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की खुशी का इजहार किया और ट्विटर पर टीम को बधाई दी.

0
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड से हारकर न्यूजीलैंड एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गया. ये लगातार दूसरी बार था जब न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचा और खिताब के पास पहुंचकर उस ट्रॉफी को उठाने में नाकाम रहा. इससे पहले 2015 में भी न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×